Bokaro: बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के तैयारियों का जायजा लेने आये रांची एयरपोर्ट के डायरेक्टर के एल अग्रवाल ने कहा की सब तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। अब बस नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से एरोड्रम लाइसेंस मिलना बाकी है। उसके बाद मिनिस्ट्री ऑफ़ सिविल एविएशन (MOCA) इच्छुक एयरलाइन्स को बोकारो एयरपोर्ट से कमर्शियल फ्लाइट संचालन करने के लिए एक्सप्रेशन ऑफ़ इंटरेस्ट निकालेगी जिसके बाद संचालन शुरू हो जायेगा।
पहले हुए बिड में स्पाइस एयरवेज ने इच्छा जाहिर की है। हो सकता है आगे और एयर एयरलाइन्स भी बोकारो से संचालन करने की इच्छुक हो। एएआई (Airport Authourity of India) को बस अब डीजीसीए से हरी झंडी का इंतज़ार है।
अग्रवाल ने कुछ हफ्तों पहले ही एयरपोर्ट डायरेक्टर का पदभार संभाला है। वह झारखण्ड के सभी एयरपोर्ट के मेंटर है। बोकारो एयरपोर्ट में उनकी पहली विजिट है। उन्होंने यहां का ग्राउंड रिपोर्ट लिया। डायरेक्टर ने कहा कि पेड़ काटने और कुछ छोटे-मोटे काम बाकी है। जिसको लेकर प्रक्रिया चालू है। जल्द ही यह काम भी ख़त्म कर दिए जायेंगे। दो साल कोरोना के चलते भले देरी हो गई है, पर एएआई का सब काम लगभग खत्म हो चूका है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही डीजीसीए लाइसेंस मिल जायेगा और उड़ाने चालू हो जाएँगी।
डायरेक्टर ने बोकारो में बने टर्मिनल बिल्डिंग, फायर स्टेशन का दौरा किया और एयरस्ट्रिप को जाकर देखा। उनके साथ बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के एविएशन के हेड लक्ष्मी दास, ओएसडी टू एयरपोर्ट डायरेक्टर, राकेश कुमार, बोकारो एयरपोर्ट की हेड प्रियंका शर्मा आदि अधिकारी भी मौजूद थे।