Hindi News Panchayat Election-2022

पंचायत चुनाव: झुमरा समेत बोकारो के 307 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल तैनात किए गए


Bokaro: पंचायत चुनाव के पहले चरण को देखते हुए झुमरा पहाड़ समेत सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। पहले चरण के मतदान में 307 अतिसंवेदनशील, 311 संवेदनशील और 108 सामान्य मतदान केंद्र हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2022 के पहले चरण में शनिवार को गोमिया और पेटारवार प्रखंड क्षेत्रों में मतदान होना है. इसके लिए शुक्रवार को बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-3 से मतदान कर्मियों को रवाना किया गया. पहले चरण के मतदान में गोमिया और पेटरवार प्रखंडों में कुल 1702 उम्मीदवार मैदान में हैं.

गोमिया और पेटरवार प्रखंड में कुल 4 पदों (जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया व वार्ड सदस्य पद) के लिए 1702 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें वार्ड सदस्य पद के लिए 1031, मुखिया पद के लिए 375 उम्मीदवार मैदान में हैं. , पंचायत सदस्य के पद के लिए। जिला परिषद सदस्य पद के लिए 250 और 46 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके साथ ही दोनों प्रखंडों में कुल 284 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं, जिसमें वार्ड सदस्य पद के लिए 280 और पंचायत सदस्य समिति के पद के लिए 04 उम्मीदवार हैं.

डीसी बोकारो कुलदीप चौधरी ने बताया कि पहले चरण में होने वाले चुनाव में कुल 393 भवनों में 726 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें गोमिया प्रखंड के 181 भवनों में 462 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पेटरवार प्रखंड के 212 भवनों में 264 मतदान केंद्र हैं. वहीं, कुल 29 क्लस्टर केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 19 क्लस्टर गोमिया प्रखंड में और 10 पेटरवार प्रखंड में शामिल हैं.’


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!