Bokaro: मालती परिवार कला एवं सांस्कृतिक मंच द्वारा सेक्टर 6 के समीप स्थित मालती लक्जरिया सिटी में अयोध्या धाम निर्गत पूजित अक्षत, भव्य राम मंदिर छाया चित्र एवं सूचना सह निमंत्रण पत्रक के वितरण का शुभारंभ किया गया।
Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
कार्यक्रम संयोजक अनुप कुमार ने कहा कि मालती लुकज़ुरिया सिटी में लगभग ७०० परिवार रहते हैं और हम लोग डोर टू डोर प्रभु श्री राम के इस पुनीत अभियान को पहुंचाने का प्रयास कर रहें हैं। मंच के अध्यक्ष प्रदीप नारायण ने इस अवसर पर बताया कि जहां पूरा देश राम मंदिर लोकार्पण सह रामलला प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने की तैयारी कर रहा है ऐसे में यहां भी रामलला महोत्सव २२ जनवरी को बहुत धूम-धाम से मनाया जाएगा।
महोत्सव की शुरुवात २५ दिसंबर से ही एक रामायण प्रश्नोतरी से की जा चुकी है। इस के अंतर्गत प्रतिदिन सोसायटी में प्रभु श्रीराम, रामायण, राम मंदिर से संबंधित प्रश्नोत्तरी द्वारा प्रभु श्रीराम जागृति की अलख जलाई जा रही है। २१ जनवरी को महाप्रश्नोत्तरी का आयोजन, एवं २२ जनवरी को पूरे सोसायटी में, हवन-कीर्तन, बड़े स्क्रीन पर प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण, प्रसाद वितरण, संध्या में कलकत्ता से आए कलाकारों द्वारा झांकी, दीप प्रज्वलित कर पूरे मालती प्रांगण को सजा के भव्य महोत्सव मनाया जाएगा।
इस अवसर पर निशिकांत, एन. के. सिंह, आर. एन. लाल, रतन कुमार, ओ. पी. वर्णबाल, वाय. के. वर्णवाल, मिथलेश कुमार, लालू सिंह, सोनाली, वंदना, भारती, ज्योति गुप्ता, संजय, ललन प्रसाद दिवान, सुनील कुमार, संजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे।