Bokaro: पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ियों को कही सड़क किनारे लगा हुआ और पुलिसवालो को आराम करते हम सभों ने देखा होगा। पर अब यह करना पुलिसवालो को मुसीबत में डाल सकता है। एहि नहीं घटना की सुचना मिलने के बावजूद स्पॉट पर देरी से पहुंचना भी पुलिस वालो को महंगा पड़ सकता है। ज़िले के सभी 24 सिटी पेट्रोलिंग और हाईवे पेट्रोलिंग गाड़ियों में GPS फिट कराया जा रहा है।
पेट्रोलिंग गाड़ियों में लगा यह GPS सीधे कंट्रोल रूम से जुड़ा होगा और वहां बैठे अधिकारी गाड़ियों का लोकेशन ट्रैक करते रहेंगे। एहि नहीं एसपी, डीएसपी और उनके ऊपर के अधिकारी मोबाइल एप्प के माध्यम से पेट्रोलिंग गाड़ियों के मूवमेंट पर रियलटाइम नजर रख सकेंगे। इससे जनता को पुलिस के मदद समय पर मिल जाया करेगी और क्राइम कण्ट्रोल में आसानी होगी। बोकारो की सभी पेट्रोलिंग गाड़िया हाई टेक हो जाएँगी।
पुलिस अधीक्षक चन्दन झा ने द्वारा पुलिस केंद्र में 15 PCR वाहन एवं 09 हाईवे पेट्रोल वाहनों में ट्रैक सॉफ्टवेयर का जीपीएस (GPS) लगाने का शुभारंभ मंगलवार से किया है। एसपी ने सभी थाना प्रभारीयो एवं चालक पुलिस को इस सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि बोकारो पुलिस अब डायल 112 एवं अन्य माध्यम से प्राप्त सूचनाओं को PCR/ हाईवे पेट्रोल को इस जीपीएस के माध्यम से अविलंब पहुंचा कर आम जनता की सहायता करने में अग्रणी भूमिका निभा सकेगी।
बोकारो पुलिस का यह प्रयास आने वाले दिनों में “पुलिस आपके द्वार” संकल्पना को सार्थक करने में मील का पत्थर साबित होगा