Bokaro Steel Plant (SAIL)

संयंत्र के अन्दर एवं बाहर सुरक्षा के सभी पहलुओं के प्रति सदैव जागरूकता बरतें: अमरेन्दु प्रकाश, BSL


Bokaro: राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2022 के अवसर पर बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन विकास केंद्र में एक समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश उपस्थित थे। बता दें, 4 मार्च 1966 को नेशनल सेफ्टी काउंसिल की स्थापना की गई थी. तब से प्रतिवर्ष पूरे देश में 4 मार्च राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है.

कार्यक्रम में उपस्थित समूह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अमरेन्दु प्रकाश ने संयंत्र के अन्दर एवं संयंत्र के बाहर समग्र दृष्टिकोण से सुरक्षा के सभी पहलुओं के प्रति सदैव जागरूकता बरतने, इसे अपने जीवन शैली में आत्मसात करने तथा बीएसएल में जारी सुरक्षा अभियान में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान् किया.

कार्यक्रम में आर लाल (ऑपरेटिव -सी एंड ए), ए कुमार(ऑपरेटिव – ट्रैफिक) तथा डी कुमार (ऑपरेटिव-सीआरएम-3) ने सुरक्षा सन्देश दिया. समारोह के दौरान सुरक्षा सलाहकार द्वारा सुरक्षा से सम्बंधित एनिमेटेड फिल्म भी प्रदर्शित की गई. मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने सुरक्षा और गृह व्यवस्था तथा परिक्षेत्रीय रख-रखाव के लिए विजेताओं और उप विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की.

सुरक्षा एवं गृहसज्जा के लिए समूह-1 में सिंटर प्लांट विजेता तथा आरएमएचपी उप विजेता, समूह-2 में आरएमपी विजेता तथा एसएमएस-2 उप विजेता, समूह-3 में सीआरएम-3 विजेता तथा सीआरएम-1,2 उप विजेता, समूह-4 में स्टील फाउन्ड्री, पीएस एवं आईसीएफ विजेता तथा आरजीबीएस उप विजेता, समूह-5 में ट्रैफिक विजेता तथा टीबीएस उप विजेता, समूह-6 में भारी अनुरक्षण(यांत्रिक) विजेता तथा पीईबी उप विजेता घोषित किए गए. परिक्षेत्रीय रख-रखाव के लिए समूह-1 में सीओ एवं बीपीपी विजेता तथा ब्लास्ट फर्नेस उप विजेता, समूह-2 में एसएमएस-न्यू विजेता तथा सीसीएस उप विजेता,

समूह-3 में हॉट स्ट्रिप मिल विजेता तथा एचआरसीएफ उप विजेता, समूह-4 में फोर्ज शॉप विजेता तथा ईआरएस उप विजेता, समूह-5 में डीएनडब्लू विजेता तथा जीयू उप विजेता, समूह-6 में ईसीडी विजेता तथा कैपिटल रिपेयर(विद्युत) उप विजेता रहे. विशिष्ट गृहसज्जा तथा परिक्षेत्रीय रख-रखाव के लिए परियोजना (सिंटर प्लांट, आरआरएमपी एवं आग्ज़िल्यरी शॉप) को पुरस्कृत किया गया. समारोह में 28 बीबीएस पर्यवक्षकों को, 27 नियर मिस पर्यवक्षकों को पुरस्कृत किया गया.

सर्वश्रेष्ठ विभागीय सुरक्षा अधिकारी पुरस्कार महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) सुवोजित राय को प्रथम, महाप्रबंधक(सीओ एवं बीपीपी) शिव शंकर को द्वितीय, महाप्रबंधक(शॉप्स एवं फाउन्ड्री) जे एन हंसदा को तृतीय तथा महाप्रबंधक(हॉट स्ट्रिप मिल) जी राजामोहन को सांत्वना पुरस्कार दिए गए. आईटी के माध्यम से विशेष योगदान के लिए महाप्रबंधक(सी एवं आई टी) श्री ए के चौधरी, सहायक महाप्रबंधक(सी एवं आई टी) मनोज कुमार को तथा सबसे अधिक सुरक्षा के प्रति जागरूक 9 कर्मियों को भी सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार व मनोज कुमार ने तथा पुरस्कारों की उद्घोषणा श्री पी के सिंह एवं शान्ति भारत ने किया. अंत में महाप्रबन्धक प्रभारी (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) ए रौतेला ने धन्यवाद ज्ञापन किया. अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन तथा कार्मिक एवं प्रशासन) वी के पाण्डेय, कार्यकारी अधिशासी निदेशक(संकार्य) संजय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी(वित्त एवं लेखा) एस रंगानी, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी(परियोजनाएं) निर्मलेंदु रे, मुख्य महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. आरम्भ में मुख्य महाप्रबंधक(सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) अमरेन्द्र झा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया. मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन किया. प्रबंधक (सुरक्षा) राजेश कुमार ने सभी को सुरक्षा प्रतिज्ञा दिलाई.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!