Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL: प्लांट में हुए प्रदर्शन के बीच, NJCS सदस्य का यह ‘दारू-मीट पार्टी’ वाला भाषण चर्चा में


Bokaro: सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र (SAIL-BSL) के कोक ओवन में आज गुरुवार को नजारा कुछ अलग था। मजदूरों में गुस्सा और आक्रोश था। इन्सेंटिव और ग्रेड प्रमोशन की मांग को लेकर मजदूरों ने जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही साथ मजदुर नेताओ ने एलान कर दिया कि अगर मजदूरों की मांग पूरी नहीं की गई, तो कोक ओवन का आने वाले शनिवार को 24 घंटे के लिए चक्का जाम होकर रहेगा। आज हुए मजदूरों के प्रदर्शन, नारेबाजी, उनकी मांगें और चेतावनी से कही ज्यादा उनके बीच हुए भाषण बाजी की चर्चा जोरो पर है।

राजेंद्र सिंह के भाषण का वायरल Video यह है:

क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ(एच.एम.एस) के महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने सभा कर जो भाषण दिया वह वहां के अधिकारियों के क्रियाकलापों और प्रबंधन की लाचारगी की पोल-पट्टी खोलने के लिए काफी है। सिंह का वह भाषण, शाम तक प्लांट के बाहर शहर में भी वायरल हो गया। जिसमे उन्होंने एक अलग अंदाज़ में प्रबंधन को न सिर्फ जमकर लताड़ा, बल्कि प्लांट के अंदर फल-फूल रहे ‘दारू-मीट पार्टी’ का भी बखान किया।

बताया जा रहा है कि क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ(एच.एम.एस) के तत्वावधान मे सभी कोक-ओवन के ठेका मजदूरो ने दिनांक 04/12/2021(शनिवार) को घोषित हड़ताल के समर्थन मे और बोकारो प्रबंधन एवम् ठेका कम्पनी प्रबंधन को आखिरी चेतावनी देने हेतु विशाल प्रदर्शन किया।

सैकड़ो की संख्या मे ठेका मजदूरो ने बैट्री नंबर 07 से बैट्री नंबर 01 तक नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन बैट्री नंबर 01 मे आम सभा मे तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए प्रदर्शन के नेतृत्वकर्ता क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ (एच.एम.एस)के महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि बैट्री मे काम करने वाले मजदूरो को ईट-भट्टे एवम् भवन निर्माण की मजदूरी मंजूर नही है।

इसी मुद्दे पर ALC(C) धनबाद के समक्ष दिसम्बर 2018 मे समझौता हुआ जिसमे यह तय हुआ कि मिनिमम वेज के आलावे 8% इंसेंटिव देना होगा, ग्रेड प्रमोशन करना होगा। उस समय से 8% इंसेंटिव मिल रहा था मगर अचानक मेसर्स फोसवेल इण्डिया प्रा लि ने इन्सेंटिव बंद कर दिया। सिंह ने कहा कि अगर ALC (C) धनबाद के समक्ष होने वाले कल (03/12/2021) की बैठक मे इन्सेंटिव, ग्रेड प्रमोशन सभी बैट्री मे समान रूप से लागू करने का फैसला नही हुआ तो संपूर्ण कोक-ओवन 24 घंटे के लिए चक्काजाम रहेगा।

सभा को सिंह के अलावे आर के सिन्ह, शशिभूषण, मो जुम्मन, नागेंद्र कुमार, हरेराम, धर्मेंद्र कुमार,मो सिराज, राजेश तिवारी, सुन्दर लाल महतो, अनिल सिंह एवम् अमित यादव ने संबोधित किया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!