Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिला अंतर्गत संचालित नमामि गंगे कार्यक्रम की प्रगति कार्य की समीक्षा की। मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी नमामि गंगे शक्ति कुमार आदि उपस्थित थे।
उपायुक्त ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के संबंध में क्रमवार पूछा। साथ ही, नोडल पदाधिकारी से नमामि गंगे के तहत किए गए कार्यक्रमों की जानकारी ली। इस पर नोडल पदाधिकारी ने बताया कि 25 मार्च को सिटी पार्क में नमामि गंगे के तहत जन जागरूकता के लिए श्रमदान/संध्या आरती/योगा/वोटिंग/क्विज/रंगोली/पेंटिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया था।
उपायुक्त ने आम जनों को नमामि गंगे के तहत नदियों एवं अन्य जल श्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए व्यापक प्रचार – प्रसार/ कार्यशाला/प्रतियोगिता/मैराथन आदि का भी आयोजन करने का निर्देश दिया। महत्वपूर्ण चौक – चौराहों को चिन्हित करने को कहा, ताकि नमामि गंगे से संबंधित स्लोगन/संदेश आदि का दीवार लेखन कराया जा सके।
बैठक में उपायुक्त ने राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के निर्देशानुसार प्रतिमाह बैठक की कार्यवाही को डिजिटल डैसबोर्ड गंगा डिस्ट्रिक्ट परफारमेंस मानिटरिंग सिस्टम (जीडीपीएमएस) पर अपलोड नियमित करने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला अंतर्गत आने वाली नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने को लेकर भी कार्ययोजना तैयार करने पर विचार – विमर्श किया गया।