Education Hindi News

Bokaro के 40 निजी विद्यालयों में 442 छात्र-छात्राओं का RTE के तहत होगा नामांकन


Bokaro: शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत जिले के कुल 40 निजी विद्यालयों के आरक्षित सीटों पर बीपीएल परिवारों के छात्र-छात्राओं का नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा प्रथम चरण में कुल 442 चयनित छात्रों की सूची (प्रिफरेंस प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय विद्यालयों के लिए) जारी कर दी गई है।

यह आंकड़ा उपलब्ध सीट का 84.35 फीसद है। आगामी 15 अप्रैल तक चयनित छात्र अपने संबंधित विद्यालयों में नामांकन करवा सकते हैं। चयनित छात्रों से संबंधित जानकारी संबंधित विद्यालयों को rtebokaro.com वेब पोर्टल पर उन्हें दिए यूजर आइडी पर उपलब्ध है।

जिन छात्रों ने आरटीई के तहत नामांकन के लिए आवेदन किया था वह आरटीई बोकारो (rtebokaro.com) एवं एनआइसी बोकारो (bokaro.nic.in) पर प्रकाशित सूची को देख सकते हैं। चयनित छात्रों के अभिभावकों के मोबाइल पर भी इस बाबत संदेश (एसएमएस) जाएगा।

जानकारी हो कि, जिला प्रशासन ने इस बार आरटीई के तहत छात्रों के नामांकन में पारदर्शिता बरतने के लिए आरटीई बोकारो वेब पोर्टल का निर्माण कराया था। ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन प्राप्त से लेकर चयन की प्रक्रिया को किया गया है। प्रशासन ने कुछ वर्गों के छात्र – छात्राओं (दिव्यांग,अनाथ बच्चों आदि) के लिए प्राथमिकता तय की थी।

ऑनलाइन माध्यम होने के कारण इस बार कुल 1618 आवेदन प्राप्त हुए थे। स्क्रुटनी के समय अपूर्ण दस्तावेज व अन्य कारणों से कुल 797 आवेदन रद किए गए। शेष 821 आवेदनों में से प्रथम चरण में 442 छात्र – छात्राओं के नामंकन के लिए विभिन्न विद्यालयों को आवंटित किया गया है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!