Bokaro: जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर टारगेट एप्रोच के साथ हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को स्वीप अंतर्गत चास प्रखंड के सीजुआ पंचायत में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुएं।
Click here to Follow in whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने बताया कि इस वर्ष लोकसभा आम निर्वाचन 2024 प्रस्तावित है। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में सिजुआ में यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।
उन्होंने मतदाताओं से मतदान का इस्तेमाल कर जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाने की अपील की। मौके पर कई उदाहरण देकर लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान के महत्व एवं मतदान प्रतिशत की भूमिका के संबंध में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार, स्वीप नोडल पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रभास दत्ता, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी चास प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।