Crime Hindi News

पेट्रोल पंप मालिक पर गोली चलाने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, पेट्रोल का पैसा नहीं देने को लेकर हुआ विवाद


Report by Megha Aggrawal 

Bokaro: जिला पुलिस के स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) ने पेट्रोल पंप मालिक रंजीत साहू पर गोली चलाने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी चन्दन झा ने घटना पर से पर्दा हटाते हुए बताया कि कुछ महीने पहले मुख्य आरोपी ठीकरी उर्फ़ राजेश साव और सूरज गोप का पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने के बाद पैसे नहीं देने को लेकर झगड़ा-झंझट हुआ था। इसी के प्रतिशोध में आरोपियों ने रंजीत साहू पर हत्या के उद्देश्य से गोली चलाई और चाकू मारा था।

एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी राजेश साव और सूरज गोप का आपराधिक इतिहास रहा है। 14 नवंबर को पेट्रोल पंप मालिक पर हमला करने के बाद आरोपी लुग्गु पहाड़ के जंगल में छुपे हुए थे। जिन्हे सोमवार सवेरे गुप्त सुचना के आधार पर एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से सिल्वर रंग का देशी पिस्तौल, 10 ज़िंदा कारतूस, मोटरबाइक बरामद किया है। बेरमो के सब डिविज़नल पुलिस ऑफिसर, सतीश चंद्र झा ने एसपी द्वारा बनाई गई एसआईटी का नेतृत्व किया था।

बताया जा रहा है कि 14 नवंबर संध्या 5.10 बजे HP Petrol Pump के मालिक रंजीत साव स्कूटी से अपने घर कोडवाटाड़ होते हुए जा रहे थे। वह जैसे डी०ए०भी० जुनियर स्कूल के पास पहुंचे तो मोटरसाईकिल से आये अपराधकर्मियों ने पिस्टल से उनपर गोली फायर कर दिया गया और फिर भुजाली से मारकर जख्मी कर दिया गया। इस घटना को लेकर रजीत साव(जख्मी) की पत्नी संगीता देवी के लिखित आवेदन के आधार पर महुआटाँड ( ललपनिया औ०पी०) मामला दर्ज किया गया।

घायल रंजीत साव गंभीर स्थिति में ईलाजरत है। इनके शरीर से दो गोलियाँ निकाली गई है और भुजाली के कई जख्म पाए गए। घटना घटित होते ही SIT के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए काण्ड में संदिग्ध रियाज अंसारी उर्फ राजू से पुछताछ किया गया। इनसे मिली जानकारी के आधार पर अन्य संदिग्धों 01: चन्दन कुमार साथ उर्फ पाहन 02 धीरज केवट 03 कृष्णा साव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। हिरासत में लिये गए सभी संदिग्धों से पुछताछ से यह स्पष्ट हुआ कि यह घटना मुख्य रूप से राजेश साव उर्फ ठिकरी एवं सुरज गोप उर्फ सुरज यादव के द्वारा व्यमनस्ता के कारण की गई है। Video: 

आरोपियों द्वारा पुछताछ में अपनी तथा अपने साथियों की संलिप्तता स्वीकार किया गया है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!