Bokaro: भारत निर्वाचन आयोग ने 2024 के विधानसभा आम चुनाव की घोषणा कर दी है। इस चुनाव के तहत झारखंड के 34 गोमिया, 35 बेरमो, 36 बोकारो, और 37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्रों के लिए दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव की अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी होगी, जबकि नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर तय की गई है। नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को होगी और उम्मीदवार 1 नवंबर तक अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकेंगे। मतगणना 23 नवंबर को होगी।
इन बातों की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने दी। वह मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित कर रही थीं। मौके पर सभी आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
14,87,103 मतदाता करेंगे मतदान
चुनाव में कुल 14,87,103 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 7,65,024 पुरुष और 7,22,046 महिला मतदाता शामिल हैं, जबकि 33 ट्रांसजेंडर मतदाता भी हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 27 अगस्त 2024 से अब तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 15,904 नए मतदाता जोड़े गए हैं। इसके अलावा, लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 18,731 दिव्यांग मतदाता और 4,700 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु के हैं।
विधानसभा क्षेत्रों में 1581 मतदान केंद्र
इन चार विधानसभा क्षेत्रों में कुल 828 भवनों में 1581 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। गोमिया में 206 भवनों में 341 मतदान केंद्र, बेरमो में 213 भवनों में 355 मतदान केंद्र, बोकारो में 204 भवनों में 588 मतदान केंद्र, और चंदनकियारी में 205 भवनों में 297 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
कृषि उत्पादन बाजार समिति बनेगी वज्रगृह और मतगणना केंद्र
निर्वाचन कार्य के लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति, आईटीआई मोड़, चास को वज्रगृह और मतगणना केंद्र बनाया गया है। उपायुक्त ने यह भी जानकारी दी कि विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जा रही है। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
आदर्श आचार संहिता लागू, 24×7 कंट्रोल रूम शुरू
चुनाव अधिसूचना के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। 24×7 कंट्रोल रूम का संचालन कम्पोजिट कंट्रोल रूम में शुरू कर दिया गया है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र पर ईवीएम के साथ वीवीपैट का भी उपयोग किया जाएगा। रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर के प्रयोग पर प्रतिबंध रहेगा और मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार पर पूर्ण रोक लगाई जाएगी। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सी-विजिल एप से मिलेगी शिकायत दर्ज कराने की सुविधा
चुनाव से संबंधित शिकायतों के लिए सी-विजिल (C-VIGIL) एप का उपयोग किया जाएगा, जिससे प्राप्त शिकायतों का समाधान 100 मिनट के भीतर किया जाएगा। इसके अलावा, चुनाव से जुड़ी किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 शुरू किया गया है, जो सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक कार्यरत रहेगा।
निर्वाचन कार्य के लिए बनाए गए 204 सेक्टर अधिकारी
निर्वाचन कार्य की सुचारू व्यवस्था के लिए 204 सेक्टर पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही, सभी नोडल अधिकारियों के लिए नोडल इनकोर आईडी (ENCORE ID) तैयार कर दी गई है, जो चुनाव प्रक्रिया के संचालन में मदद करेगा। यह आईडी उम्मीदवारों को अनुमति देने या अस्वीकार करने के निर्णय लेने में उपयोगी होगी। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x