Bokaro: बोकारो में एक बड़े ATM धोखाधड़ी मामले में मो. मुतर्जा अंसारी के खाते से Rs 3.87 लाख चोरी हुआ। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा। उनके पास से दो मोबाइल बरामद किए गए। नागरिकों को चेताया गया है कि ATM का उपयोग करते समय अनजान कॉलर पर भरोसा न करें और PIN या कार्ड की जानकारी साझा न करें।
कॉल के झांसे में हुआ लाखों का नुकसान
बताया जा रहा है कि दिनांक 22 जून 2025, शाम लगभग 6:40 बजे, मो. मुतर्जा अंसारी सिवनडीह स्थित बैंक ऑफ इंडिया ATM से HDFC बैंक का पैसा निकालने पहुंचे। पहली ट्रांजैक्शन के बाद उनका ATM कार्ड मशीन में फंस गया, जिससे वे परेशान हो गए। ATM पर लिखे मोबाइल नंबर पर कॉल करने पर उन्हें PIN डालने और बांसगोड़ा SBI ATM जाने का निर्देश मिला। जैसे ही वे वहां पहुंचे, उनके खाते से धोखाधड़ी के माध्यम से ₹38,7999 कट गए। यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चिंता का विषय बन गई है।

पुलिस जांच में खुला अंतरराज्यीय फ्रॉड नेटवर्क
पुलिस जांच में पता चला कि लिखे मोबाइल नंबर का मालिक लक्ष्मण कुमार (पुराना नगर, कोडरमा) था। उसने अपना बैंक खाता पासबुक और ATM कार्ड सूरज शर्मा, कोडरमा को सौंपा। सूरज ने इसे आगे शशि शेखर, धनकाल बारसली गंज, बिहार को दिया। इसी माध्यम से बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी अंजाम दी गई।
तीन गिरफ्तार, मोबाइल बरामद
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें शशि शेखर, पुत्र आनंदी सिंह, धनकाल बारसली गंज, बिहार; लक्ष्मण कुमार, पुत्र सुनील रजक, पुराना नगर, कोडरमा, झारखंड; और सूरज कुमार, पुत्र अजय कर्जा, कोडरमा बाजार, कोडरमा, झारखंड शामिल हैं। अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, और उनके पास से दो मोबाइल—सैमसंग और ओप्पो—बरामद किए गए। मामले की जांच स.अ.नि. अरविंद प्रसाद यादव कर रहे हैं।
नागरिकों के लिए चेतावनी
पुलिस ने आम जनता को चेताया है कि ATM का उपयोग करते समय किसी अनजान कॉलर पर भरोसा न करें, और PIN या कार्ड की जानकारी साझा न करें।
