Bokaro: ज़िले के सिटी पुलिस स्टेशन की थाना प्रभारी दुल्लड़ चौड़े को छह लोगों ने ड्यूटी के दौरान हमला कर घायल कर दिया। उनके दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई है। यह घटना शनिवार को सेक्टर 3/ई में उस समय घटी जब वह क्षतिग्रस्त पानी के पाइप लाइन की मरम्मती को लेकर चल रहे विवाद को शांत कराने पहुंची थी।
एसपी बोकारो चंदन कुमार झा ने कहा कि इस सिलसिले में चार महिलाओं और दो पुरुषों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि सेक्टर 3 क्षेत्र में हो रहे विवाद की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। उक्त सुचना पर दुल्लड़ चौड़े मौके पर पहुंची तो पाया कि पाइपलाइन मरम्मति को लेकर विवाद चल रहा है।
उन्होंने शांत कराने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच एक परिवार के कुछ लोग हिंसक हो गए और उनपर हमला कर दिया। दुल्लड़ चौड़े ने कहा कि पहली मंजिल पर रहने वाले एक परिवार ग्राउंड फ्लोर में रहने वाले बीएसएल कर्मचारी के घर हो रहे पाइप लाइन मरम्मति कार्य का विरोध कर रहा था। मैंने पहली मंजिल में रहने वाले लोगों को समझाने की कोशिश की। लेकिन वे उग्र हो गए और मेरा वीडियो बनाने और सार्वजनिक रूप से मुझे भला बुरा कहने लगे।
दुल्लड़ चौड़े ने कहा कि “जब उन्हें वीडियो बनाने से रोकने के लिए कहा तो महिलाओं ने मुझे धक्का दिया, मेरे बाल खींचे और मेरे हाथ मोड़ दिए और हाथापाई की”।
जलापूर्ति विभाग के प्रभारी महाप्रबंधक एके सिंह ने कहा कि उन्हें बीएसएल कर्मी के घर में पानी नहीं आने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत के लिए गए वर्कर गए थे पर आरोपी उन्हें काम नहीं करने दे रहे थे। जब महिला पुलिस अधिकारी आई तो उनके साथ भी हाथापाई किये।