Bokaro: जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि जिले में शांति बनाए रखें, किसी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें। साथ ही किसी भी प्रकार के अफवाह को फैलाने से भी बचें। किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना, मैसेज, फोटो, वीडियो, पोस्ट, शेयर, कमेंट करने वाले व्यक्ति या धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले खबरों को सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचें। उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता बनाए रखते हुए आपत्तिजनक मैसेज, फोटो, वीडियो, पोस्ट शेयर/कमेंट ना करें। किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं दें।
वैसे अफवाहो की सूचना मिलने पर तुरंत डायल 100 एवं जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 06542-222111 पर या अपने नजदीकी थाने या वरिष्ठ पदाधिकारियों को सूचना दें। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री मुकेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक नगर कुलदीप कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
देश के कुछ हिस्सों मे असमाजिक तत्वों द्वारा दिया जा रहा सांप्रदायिक घटना को अंजाम एवं पूर्व के वर्षों में घटित घटना को देखते हुए बोकारो जिला प्रशासन भी अलर्ट है। साथ ही जिले में विधि व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर भी नजर बनाये हुए है। जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील किया है कि समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करें।