Bokaro: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी की डबल इंजन सरकार के कर्मों का पश्चाताप करने के लिए झारखंड आ रहे हैं।
ठाकुर ने कहा कि 5 वर्षों तक डबल इंजन की सरकार ने जो आदिवासियों के साथ किया है, उसका पश्चाताप करने के लिए प्रधानमंत्री बिरसा मुंडा की जन्मस्थली आ रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि बाबूलाल मरांडी बोल रहे हैं कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए तो यह बाबूलाल को प्रधानमंत्री से पूछना चाहिए कि आखिर 9 वर्षों तक उन्हें बिरसा मुंडा की याद क्यों नहीं आई।
राजेश ठाकुर ने यह भी कहा कि पांच राज्यों में चुनाव है, प्रधानमंत्री इस दौर में आदिवासियों को साधने भी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस दौरे को पश्चाताप दिवस का नाम देना चाहिए।
ता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उलिहातू में भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।