Hindi News

बोकारो जिला क्रिकेट संघ के चुनाव की मांग को लेकर खिलाड़ियों ने किया धरना प्रदर्शन


Bokaro: मंगलवार को नया मोड़ बिरसा चौक के समक्ष बोकारो जिला क्रिकेट संघ (BDSA) से पंजीकृत क्लब के अध्यक्ष, सचिव, पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी, सदस्यो ने बीडीसीए चुनाव एवं वार्षिक आम बैठक कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

मौके पर उपस्थित सभी सदस्यों ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के वर्तमान पदाधिकारियों से यह आग्रह किया कि अविलंब संविधान के तहत् बोकारो जिला क्रिकेट संघ का चुनाव अतिशीघ्र कराने की दिशा में पहल करें। तदर्थ समिति ने पिछले साल अधूरे पड़े लीग मैच का संचालन जैसे जैसे कर सत्र का समापन कर दिया।

बताया जा रहा है कि झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) की एक तीन सदस्यीय जांच समिति ने जिला क्रिकेट संघ में व्याप्त अनियमितताओं पर प्रश्न खड़ा किया है। बोकारो जिला क्रिकेट संघ के पूर्व पदाधिकारियों ने बहुत वर्षों से अपने संघ में चुनाव नहीं कराया है और न ही वार्षिक आम बैठक कर आडिटेड अकाउंट सदस्यों के समक्ष पेश किया है। जांच समिति के समक्ष वित्तीय अनियमितताएं भी परिलक्षित हुई हैं।

जेएससीए (JSCA) ने एक तदर्थ समिति का गठन कर जिला क्रिकेट संघ का संचालन की दिशा में पहल की लेकिन उसके सदस्यों को बगैर जानकारी दिये पूर्व कमिटी के सदस्य पर्दे के पीछे से संघ चलाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में देर होने पर बोकारो जिला क्रिकेट संघ का पूर्व एनुअल रिपोर्ट, सदस्यता लीस्ट और बैंक अकाउंट एविडेंस नष्ट किया जा सकता है।

ऐसे में आप महानुभाव से बोकारो जिला क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त तमाम क्लब के प्रतिनिधि और सदस्य यह गुजारिश करते हैं कि अविलंब इस दिशा में पहल करते हुए चुनाव करायें और लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित कमिटी के द्वारा संघ का नियम सम्मत संचालन हो। इस दिशा में विलंब होने पर हम सब चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मौके पर अनिल कुमार ,नौशाद खान, कुंदन सिंह, अरुण शर्मा (छोटू) आदि उपस्तिथ थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!