Crime Hindi News

Bank Loot: बिना सोये तीन रातों तक आरोपियों को खोजते और दबोचते रहे- 6 गिरफ्तार, लूट के 25 लाख बरामद


Bokaro: टीम वर्क, ​​बेहतर समन्वय, टेक्निकल सपोर्ट और उचित रणनीति से जिला पुलिस ने चास में हुई बैंक-लूट की घटना का जबरदस्त तरीके से उद्भेदन किया. 96 घंटे की अवधि में चोरी हुई नकदी की भारी रकम को न सिर्फ बरामद किया, बल्कि अपराध में शामिल छह आरोपियों की गिरफ्तारी दूसरे ज़िलों में जाकर की. एक आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस टीम तीन रात बिना सोये अपराधियों को तलाशती रही और एक-एक करके दबोचती रही.

बताया जा रहा है कि बुधवार को चास के गुरुद्वारा रोड में स्तिथ इंडियन बैंक में घटना को अंजाम देने वाला गैंग का सरगना रामप्रवेश साहनी उर्फ ​​जितेंद्र (35) झारखण्ड-बिहार का वांटेड आरोपी है. जिसकी तलाशी सीबीआई को भी है. इसका पकड़ा जाना झारखण्ड और बिहार में हुए बैंक लूट, डकैती और मर्डर जैसे कितने घटनाओं का खुलाशा करने में मददगार साबित होगा.

चास में इंडियन बैंक में बुधवार को 39 लाख रुपये की लूट के बाद, एसपी बोकारो चन्दन कुमार झा द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गिरिडीह और धनबाद में अलग-अलग छापेमारी में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ), चास और पुरुषोत्तम कुमार के नेतृत्व में एसआईटी की टीम ने बैंक से चोरी किए गए 25,14,200 रुपये नकद, के अलावा पिस्तौल, देशी बंदूकें और अपराध में इस्तेमाल मोटरसाइकिलों बरामद किया है।

पुलिस जांच के अनुसार, अपराध में सात आरोपी शामिल थे. उनमें से छह आरोपी ने लूट की घटना को अंजाम दिया था, जबकि एक दिनेश यादव (32) ने उन्हें धनबाद में आश्रय प्रदान किया था। वारदात के तुरंत बाद आरोपी यादव के घर धनबाद पहुंचे और वहां लूट की रकम बाटकर चलते बने.

जिसके बाद गिरिडीह के डुमरी टोल प्लाजा पर धनबाद से पटना जा रही शिवगंगा बस पर छापेमारी कर सबसे पहले रामप्रवेश साहनी और आशीष कुमार (21) को गिरफ्तार किया. पुलिस ने साहनी के बैग से 10 लाख रुपये नकद, एक पिस्तौल और उसकी सीट के नीचे छिपी एक देसी बंदूक बरामद की. आशीष के कब्जे से 5 लाख रुपये नकद बरामद किए.

उनके बयान के आधार पर एसआईटी ने धनबाद में छापेमारी कर शुभम यादव (26) और दिनेश को भौरा में अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने शुभम के पास से एक पिस्तौल और 5.05 लाख रुपये नकद और दिनेश यादव से 72,000 रुपये नकद बरामद किए. बोकारो के एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि पुलिस ने शुरुआत में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 21 लाख रुपये की लूट की नकदी बरामद की है.

एसपी ने कहा, “वीडियो फुटेज से उन्हें अपराधियों की पहचान करने में मदद मिली. गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने लूट करने के एक दिन पहले बैंक की रेकी की थी”

चारो के पकड़े जाने के बाद 1 जुलाई को फिर से एसआईटी को लीड मिली और राजकुमार यादव उर्फ ​​राजा यादव (27) को उसके आवास से गिरफ्तार कर बैंक से लूटे गए 4,40,200 रुपये नकद बरामद किए. इसके बाद 2 जुलाई को पुलिस को उमेश महतो उर्फ ​​गदर के बारे में सूचना मिली और उसे भी गिरफ्तार कर लिया.

बताया जा रहा है कि उमेश गिरफ्तारी इतनी आसान नहीं थी क्योंकि वह साहनी के बेहद करीब था और लूट की योजना बनाने में उसका अहम् योगदान था। उसका आपराधिक इतिहास भी है और वह साहनी के साथ कई लूट के मामलों में शामिल था.

पुलिस सूत्रों ने बताया, एसआईटी को किसी तरह उसकी प्रेमिका के बारे में पता चला और फिर जाल बिछाया गया. पुलिस ने उसकी गर्ल फ्रेंड को उमेश को उसके सेलफोन पर कॉल करवा कर मिलने आने के लिए कहा. उमेश के पहुंचते ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस अधिकारी ने कहा, “अपराध में शामिल सातवें आरोपी को पकड़ने के लिए रेड जारी है.”

बुधवार को ऐसे हुई थी घटना- Video News:


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!