Bokaro : छठ पर्व के मद्देनजर जिले में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए बोकारो पुलिस ने शुक्रवार को कुख्यात चोर सुनील राम उर्फ सुनील डोम को गिरफ्तार किया। सुनील कई वर्षों से बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी करता रहा और पकड़े जाने से बचने के लिए अक्सर अन्य राज्यों में फरार हो जाता था।
अपराधिक इतिहास और मामलों की संख्या
पुलिस अधीक्षक बोकारो ने बताया कि सुनील डोम के खिलाफ सेक्टर-4, बीएस सिटी, सेक्टर-12, बालीडीह, चंद्रपुरा और दुग्दा थाने में दस से अधिक चोरी और डकैती के मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी से शहर में अपराध पर अंकुश लगाने की उम्मीद बढ़ गई है।
पुलिस की विशेष कार्रवाई और टास्क फोर्स
छठ पर्व के दौरान कई लोग अपने गांव जा रहे थे, जिससे बंद घरों में चोरी की आशंका बढ़ गई थी। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया। सूचना मिलने पर सेक्टर-4 पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार कर उसकी आगामी चोरी की योजना को नाकाम कर दिया।
एसपी का बयान और नागरिकों से अपील
एसपी बोकारो ने कहा, “आरोपी लंबे समय से फरार था और छठ के दौरान एक और चोरी की योजना बना रहा था, लेकिन हमारी टीम ने उसे समय रहते गिरफ्तार कर लिया।” पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि पर्व के दौरान सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।

