Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) प्रबंधन सिटी सेंटर इलाके से अतिक्रमण अभियान की शुरुआत करने जा रहा है। जिसकी तैयारियों को लेकर शुक्रवार को प्रसाशन और बीएसएल के अधिकारियों के बीच चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करने के पहले बीएसएल प्रबंधन रोजमर्रा की जरुरत वाली दुकानों जैसे हटिया के लिए आसपास अस्थाई जगह चिन्हित करने पर विचार कर रहा है।
बीएसएल के टी.ए डिपार्टमेंट के आला अधिकारियों की बैठक में इसकी चर्चा भी हुई है। सेक्टर 5 हटिया के तर्ज़ पर सब्जी-फल बेचने वालो को अस्थाई जगह मिलने से आम लोगों को खरीदारी में सहूलियत होगी। कई आला अधिकारियों का मानना है की सब्जी-फल बेचने वालो का कोई इंतज़ाम किया जाना जरुरी है क्युकी यह हर घर की जरुरत है।
जैसे सेक्टर 5 हटिया के लिए स्थान चिन्हित है। सब्जी-फल बेचने वाले सुबह आतें है और शाम को चले जातें है, वैसे ही सिटी सेंटर के आसपास कोई जगह विकसित करनी चाहिए। ऐसा कुछ अधिकारियों का मानना है। बता दें कि सिटी सेंटर स्तिथ हरसवर्धन प्लाजा के पीछे हटिया लगती है। जहा से सेक्टर 3 और 4 के निवासी सब्जिया खरीदते है। उनकी जरुरत को ध्यान में रखना भी जरुरी है।
मीटिंग के दौरान कुछ बीएसएल अधिकारियों ने जीएम, टाउन सर्विसेज, बीएस पोपली को सर्कस मैदान या मजदुर मैदान के बगल का एक हिस्सा अस्थाई हटिया के लिए चिन्हित करने का सुझाव दिया है। इसपर अभी रजामंदी नहीं हो पाई है। सम्भवतः ईडी और डायरेक्टर इंचार्ज से इस सुझाव पर राय लेकर निर्णय लिया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि हटिया के लिए अस्थाई जगह चिन्हित करने से कुछ अधिकारी परहेज़ कर रहे है। उनका मानना है कि एक बार अस्थाई जगह अगर बीएसएल ने चिन्हित कर दिया तो वेंडर उसको अपनी जमीन समझने लगेंगे और वहां स्थाई रूप से बस जायेंगे। फिर बीएसएल को उनका हटा पाना मुश्किल होगा। इसलिए इसपर विचार किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि बीएसएल प्रबंधन इस बार अतिक्रमण हटाने की शुरआत बोकारो शहर की हृदयस्थली सिटी सेंटर से करने जा रहा है। इस बाबत नोटिस भी प्रबंधन निकाल चुका है। अभियान के पहले चरण में सिटी सेन्टर ( City Centre ) के एल०आई०सी० मोड़ से मारूती शोरूम तक सभी अवैध कब्जाधारियों को खाली कराया जायेगा। सड़क के दोनों बगल करीब 100 से 150 दुकानों को चिन्हित किया गया है।
इसके लिए बीएसएल टी.ए की एक टीम ने सर्वे कर पूरा खाका तैयार कर लिया है। पहले अवैध कब्जाधारियों का बिजली कनेक्शन कटा जायेगा। इस बार प्रबंधन विरोध करने वालो पर FIR भी करेगी, जैसे की NEXA शोरूम के वक़्त किया गया था।