Bokaro: आये दिन साइबर अपराधी लोगो को लूटने के लिए नया-नया तरीका अपनाते रहते है। साइबर ठगी की एक और घटना सामने आई है। साइबर अपराधियों ने बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक का फ़र्ज़ी फेसबुक अकाउंट बनाकर दो लोगों को ठग लिया।
बताया जा रहा है कि रामगढ़ के एक व्यक्ति को इनबॉक्स मैसेज भेजकर एसपी के तबादले की खबर दी, इसके बाद उनसे सामान बेचने की बात कहकर ठगी कर ली। वहीं एसपी के गांव के भी एक व्यक्ति से साइबर अपराधियों ने इनबाक्स में मैसेज भेजकर मदद मांगी और रुपये ठग लिए। दोनों मामलों की जब जानकारी बोकारो एसपी को मिली तो उन्होंने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
साइबर अपराधियों की तलाश में पुलिस की टीम बनाई गई है। जो उनकी तलाश में लगी है। एसपी ने कहा कि पुलिस ने अनुसन्धान शुरू कर दिया है। बहुत जल्द साइबर अपराधी पकड़े जायेंगे। आम लोग से अपील है कि वह इस तरह के किसी भी झांसे में नहीं आएं।
बताया जा रहा है कि पुलिस को जाँच के दौरान पता चला है की कुछ दिन पहले ही साइबर अपराधियों ने एसपी के असली अकाउंट की तस्वीर निकाली और उससे एक नकली अकाउंट बना लिया। इसके बाद फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर लोगों को जोड़ना शुरू किया। दो लोगों को ठग भी लिया।
Source: Dainik Jagran