Bokaro: बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) में वर्ष में तीन बार स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डॉ प्रदीप कुमार एवं डॉ श्रवण कुमार ने स्वैच्छिक रक्त दाताओं को प्रतिक उपहार स्वरूप टी शर्ट, फोल्डिंग फाइल एवं कैप देकर सम्मानित किया. मौके पर स्वैच्छिक रक्त दाताओं को बोकारो जनरल अस्पताल के तरफ से धन्यवाद देते हुए अपने सहकर्मियों को भी रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करने का सन्देश दिया गया. कार्यक्रम में कार्यकारी मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ प्रदीप कुमार, एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर(चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) एवं प्रभारी ब्लड बैंक डॉ श्रवण कुमार सहित अन्य चिकित्सक एवं स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले रक्तदाता उपस्थित थे.
BGH: सम्मानित किये गए स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले रक्तदाता
