Bokaro: मरीजों की बेहतर देखभाल और उपचार में सतत् उन्नयन के क्रम में बोकारो स्टील प्लांट द्वारा संचालित बोकारो जनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) के इएनटी (नाक, कान, गला) विभाग में स्पीच एंड हियरिंग थेरेपी मॉड्यूल और इलेक्ट्रोग्लोटोग्राफी (ईजीजी) के साथ एक कम्प्यूटरीकृत स्पीच एनालाइजर मशीन स्थापित किया गया है.
इस उपकरण का उद्घाटन बीजीएच के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. बीबी करुणामय ने अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों की उपस्थिति में किया.
थेरेपी मॉड्यूल और ईजीजी के साथ कम्प्यूटरीकृत स्पीच एनालाइज़र एक ऐसा उपकरण है जो विभिन्न प्रकार के आवाज संबंधित विकारों के निदान में मदद करता है. इलेक्ट्रोग्लोटोग्राफी (इजीजी विश्लेषण) वॉइस प्रॉडक्शन के दौरान वोकल कॉर्ड संपर्क के बारे में जानकारी देता है.
यह वोकल कॉर्ड के मूवमेंट के बारे में भी पूरी जानकारी देता है जिससे आवाज संबंधी विकारों के इलाज में मदद मिलती है. उपकरण के साथ जुड़े अन्य सॉफ्टवेयर डिलेड स्पीच यानी बोलने में विलम्ब और संबंधित समस्याओं के इलाज में सहायक होगी. कुछ मरीज़ ऐसे होते हैं जिनके सुनने की क्षमता और आई क्यू सामान्य होने पर भी बोलने में असमर्थ होते हैं. ऐसे मरीजों के इलाज के लिए स्पीच और लैंग्वेज थेरेपी दी जाती है.
इन नए उपकरणों के लगने से बीजीएच में आवाज संबंधी विकार वाले मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी.