Hindi News

मुहर्रम: पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने का निर्देश, सभी चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी, ट्रैफिक रूट में बदलाव


Bokaro: शुक्रवार को डीसी कुलदीप चौधरी एवं नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मुहर्रम पर्व की अंतिम तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।

एसडीओ-एसडीपीओ आदि को हर गतिविधि पर नजर रखने, जुलूस के निर्धारित रूट पर ससमय निकलने एवं संपन्न सुनिश्चित कराने को कहा। साथ ही, सभी सिविल – पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने को कहा। जिन पदाधिकारियों/कर्मियों को जो जिम्मेवारी दी गई है,उसका शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। कहीं भी किसी तरह की कोई चूक नहीं हो।

पूरे जुलूस का वीडियोग्राफी/सीसीटीवी कैमरों/ड्रोन आदि से निगरानी की भी बात कहीं। सभी पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष/अनुमंडल नियंत्रण कक्ष एवं मिनी नियंत्रण कक्षों से संपर्क में रहेंगे। किसी भी घटना की सूचना बिना विलंब के जिला नियंत्रण कक्ष एवं अपने वरीय पदाधिकारियों को देंगे। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी की बात कहीं।

डीसी – एसपी ने बैठक में उपस्थित अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, एसडीओ चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, मुख्यालय डीएसपी श्री मुकेश कुमार, सीटी डीएसपी श्री कुलदीप कुमार, एसडीपीओ चास श्री पुरूषोत्तम कुमार, ट्रैफिक डीएसपी पुनम मिंज, नजारत उप समाहर्ता श्री कुमार कनिष्क आदि को निर्देश दिया।

डीसी – एसपी ने समाहरणालय समीप स्थित संयुक्त रूम से कंपोजिट कंट्रोल रूम (समेकित जिला नियंत्रण कक्ष) का जायजा लिया। मानीटरिंग को लेकर लगाएं गए टीवी/मानीटर आदि की जानकारी सीसीआर डीएसपी से प्राप्त की। मुहर्रम पर्व को लेकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों/कर्मियों से सबी संबंधित बीडीओ- सीओ/थाना प्रभारी/विभिन्न स्थानों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी – पुलिस पदाधिकारी से संपर्क में रहने को कहा।

द्वय पदाधिकारियों ने कहा कि जिले के सभी महत्वपूर्ण स्थानों/चौक – चौराहों पर दंडाधिकारी – पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। जिले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध है,सभी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त जवान तैनात किया गया है।

चार अतिरिक्त मिनी कंट्रोल स्थापित

डीसी श्री कुलदीप चौधरी ने बताया कि मुहर्रम पर्व को लेकर समेकित जिला नियंत्रण कक्ष (दूरभाष संख्याः 06542 -223705/223475 एवं 100) के अलावा चार अतिरिक्त मिनी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया। सभी के वरीय पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए है।

मिनी कंट्रोल रूम क्रमशः मिनी नियंत्रण कक्ष सिवनडीह, मिनी नियंत्रण कक्ष रितुडीह,मिनी निंयत्रण कक्ष बेरमो थाना ((दूरभाष संख्याः 06549- 230674) एवं मिनी नियंत्रण कक्ष अनुमंडल कार्यालय बेरमो में स्थापित है। आमजन भी कंट्रोल रूम में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी साझा कर सकते हैं, प्रशासन त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।

डीसी श्री कुलदीप चौधरी ने जिलावासियों से आपसी भाईचारे के साथ त्याग और बलिदान का पर्व मुहर्रम मनाने का अपील किया। उन्होंने आमजनों से सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के किसी भी भ्रामक खबर का प्रसार नहीं करने की बात कहीं।

वहीं, एसपी श्री प्रियदर्शी आलोक ने जिलावासियों से शांति पूर्ण माहौल में पर्व संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने का अपील किया।

मुहर्रम पर्व को लेकर ट्रैफिक रूट में शनिवार को अपराह्न 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक निम्न बदलाव किया गया हैः-

– पेटरवार की ओर से उकरीद मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को जरीडीह टोल रोका जायेगा।

– पुरूलिया की ओर से आई०टी०आई० मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को पिन्ड्राजोरा चेक पोस्ट एवं आई०टी०आई० मोड़ पर रोका जायेगा।

– चन्दनकियारी की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को भवानीपुर साईड के पास रोका जायेगा।

– धनबाद की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को तेलमच्चो टोल के पास रोका जायेगा।

– इलेक्ट्रोस्टील की ओर से आनेवाले भारी वाहनों को तेलगड़िया मोड़ पर रोका जायेगा।

– उकरीद मोड़ की तरफ से बालीडीह की ओर जाने वाले चार पहिया/तीन पहिया वाहन का परिचालन बांयी तरफ वर्जित रहेगा। सभी चार पहिया / तीन पहिया वाहन का परिचालन उकरीद मोड़ से स्टेशन मोड़ तक दाहिने तरफ से होगा।

– नया मोड़ से उकरीद मोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहन सेक्टर-12 मोड़ से होते हुए पुलिस लाईन से होते हुए उकरीद मोड़ की ओर जाएंगे।

– माराफारी से नया मोड़ की और आने वाली भारी वाहन का परिचालन पूर्णत बंद रहेगी तथा भारी वाहन को रेलवे पुल के पास रोकी जायेगी।

– चास की ओर से आने वाली तथा उकरीद मोड़ की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन सेक्टर-12 मोड़ से बांए पुलिस लाईन होते हुए फोरलेन से उकरीद मोड़ जायेंगे।

– नया मोड़ से उकरीद मोड़ वाले मार्ग पर जुलूस के समय बस का परिचालन पूर्णत: वर्जित रहेगा।

ट्रैफिक रूट में बदलाव को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी चास एवं ट्रैफिक डीएसपी द्वारा संयुक्त पत्र सभी संबंधित बीडीओ/सीओ – थाना प्रभारियों को जारी कर दिया गया है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!