Bokaro: बड़े शहरों के बड़े अस्पतालों की तरह बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) के आउटडोर पेशेंट डिपार्टमेंट (OPD) का लुक बदल गया है. साथ ही दवाइयों के काउंटर पर अब मरीजों-अटेंडेंटो को लंबी कतारों में खड़ा होना नहीं पड़ेगा. बीजीएच प्रबंधन ने उनके सुविधा के लिए क्यू वेंडिंग मशीन लगाई गई है.
बताया जा रहा है कि बीजीएच के ओपीडी सेक्शन का रिनोवेशन किया गया है. जिसमें फ्लोर में लगे टाइल से लेकर फॉलस सीलिंग, पैनल लाइटिंग और शौचालय को कॉरपोरेट लुक दिया गया है. ओपीडी में मरीजों की सुविधा के लिए 3 सीटर चेयर लगाया गया है. बैठने की ऐसी व्यवस्था की गई है, जिससे एक साथ ओपीडी और फार्मेसी एरिया में 350 लोग बैठ सकते हैं.
बता दें, 2022 के जून में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में BSL, डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश ने पत्रकारों से कहा था कि उनकी इच्छा है की बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) में मरीजों से संबंधित सेवाओं को बड़े प्राइवेट अस्पतालों के तर्ज पर बढ़ाया जाए. खास तौर पर बीजीएच के टॉयलेट को एयरपोर्ट जैसा साफ सुथरा बनाया जाए. उसके बाद बीएसएल प्रबंधन उस पर काम करना शुरू किया।
बीजीएच के चीफ मेडिकल ऑफिसर विभूति करुणामई ने कहा कि डायरेक्टर इंचार्ज के निर्देश पर बीजीएच में पहले फेज में ओपीडी और फार्मा एरिया को डिवेलप किया गया है. आगे और भी मेडिकल डिपार्टमेंट में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी.
बता दें कि हर दिन बीजीएच में करीब 4000 लोग ओपीडी में इलाज कराने आते हैं. जिसमें बीएसएल के 3000 कर्मचारी और रिटायर्ड कर्मचारी होते हैं. अब तक इतने लोगों के लिए ओपीडी में बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं होने से उन्हें दिक्कत होती थी. जो अब नहीं होगी. साथ ही फार्मा के 10 काउंटर पर हर दिन करीब 3000 लोग दवाई लेते थे. उसके लिए उन्हें लंबी कतार लगानी पड़ती थी .
बीजीएच प्रबंधन द्वारा क्यू वेंडिंग मशीन लगाने से अब लाइन में लगने वाली समस्या से लोगों को निजात मिलेगा. इस वेंडिंग मशीन का सिर्फ एक बटन प्रेस करके कोई भी व्यक्ति उक्त काउंटर में अपना नंबर लगा सकेगा. उसके बाद आराम से कुर्सी पर बैठकर क्यु डिस्प्ले में अपने नंबर का इंतजार करेगा. जैसे ही नंबर डिस्प्ले बोर्ड पर दिखेगा आएगा वह व्यक्ति जाकर आराम से काउंटर पर से दवाई ले सकेगा. अब काउंटर पर कोई भी लंबी लाइन नहीं लगेगी.