Hindi News

Bokaro Mall से भारी मात्रा में महंगी शराब की बोतलें जब्त, दो गिरफ्तार


Bokaro: आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार देर शाम बोकारो मॉल में छापेमारी कर भारी मात्रा में महंगी शराब जब्त की है. जब्त शराब की बोतलों पर स्टॉक पर ‘सेल ओनली फॉर वेस्ट बंगाल’ लिखा हुआ है. इस मामले में दो लोगो कि गिरफ़्तारी भी हुई है. आबकारी विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मॉल के मालिक उमेश जैन अपने लोगों के साथ बंगाल से महंगी शराब लाकर बोकारो में होम डिलीवरी करवाते थे.

बता दें, उमेश जैन का ‘स्पिरिट हैक’ नाम से बोकारो मॉल में इस इलाके का शराब का सबसे बड़ा शोरूम था. राज्य की आबकारी नीति में बदलाव के कारण इस वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ उसे बंद कर दिया गया. जैन ने अपने पर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि शराब और बियर की कुछ बोतलें शोरूम बंद होने के बाद पड़ी हुई थी. वह कोई अवैध व्यापार नहीं करते है.

जैन ने कहा कि लाखो रूपये की लागत से बना शोरूम खुलवाने का आग्रह वह लगातार विभाग से कर रहे थे। उन्हें आशा थी की विभाग इसपर सकरात्मक कदम उठाता और लोगो के लिए फिर शोरूम खुलता। उन जब्त बोतलों में ‘सेल ओनली फॉर वेस्ट बंगाल’ कहा से आया यह तो जान कर वह खुद हतप्रद है। उनका स्टाफ उनके पीठ पीछे कुछ करते हो यह उन्हें पता नहीं है।

विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बोकारो मॉल में छापेमारी के दौरान कई महंगी ब्रांड की शराब बरामद की गई है. आबकारी विभाग की टीम ने मॉल से शराब की डिलीवरी करने जा रहे स्कूटी सवार फैजल अली खान को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर बोकारो मॉल के ऊपरी तल पर छापेमारी की गई, जहां से भारी मात्रा में महंगी शराब बरामद की गई. आबकारी विभाग की टीम ने सुरक्षा का काम करने वाले अनुज सिंह को भी गिरफ्तार किया है।

बोकारो में महंगी शराब की काफी डिमांड है। झारखंड में शराब की दुकानें सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं, लेकिन कई नामी ब्रांड की शराब दुकानों में नहीं मिल रही है. जिससे शराब प्रेमियों के बीच महंगी शराब की काफी डिमांड है. झारखंड की तुलना में बंगाल में शराब सस्ती है। बंगाल में कई ब्रांड झारखंड से 500 से 1000 रुपए सस्ते हैं।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!