Bokaro: बोकारो के लोगो के लिए जाता हुआ यह साल खुशखबरी दे गया। शुक्रवार को बोकारो में मेडिकल कॉलेज के निर्माण को झारखंड सरकार केबिनेट से मंजूरी मिल गई। करीब 688 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा। आने वाले चंद महीनो में यानि साल 2024 में इसके निर्माण कार्य का शिलान्यास हो जायेगा।
Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बोकारो के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए कैबिनेट से मंजूरी मिलना बहुत बड़ी बात है। इसका निर्माण ना सिर्फ बोकारो को शैक्षिक दृष्टिकोण से अग्रणी श्रेणी में ले आएगा, बल्कि लोगो के लिए स्वास्थ सेवाओं और रोजगार के नए अवसर के दरवाजे खोलेगा।
इस प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने के लिए बोकारो विधायक बिरंची नारायण शुरू से लगे थे। आज कैबिनेट में घोषणा के बाद, जहां बोकारो विधायक ने फेसबुक के माध्यम से वीडियो अपलोड कर मेडिकल कॉलेज की कैबिनेट मंजूरी की सुचना देते हुए इसका श्रेय लिया, वहीं दूसरी ओर बोकारो की कांग्रेस प्रत्याशी रही स्वेता सिंह और झामुमो नेता मंटू यादव ने इसका ‘क्रेडिट’ झामुमो-कांग्रेस सरकार को दिया।
इस मॉडल पर बनेगा सरकारी मेडिकल कॉलेज –
बोकारो में सेल द्वारा दी गई सेक्टर 12 के फोरलेन पर 25 एकड़ भूमि में खुलने वाला यह मेडिकल कॉलेज पूर्णतः सरकारी है। बताया गया कि इसमें राज्य सरकार का 60 प्रतिशत और केंद्र सरकार का 40 प्रतिशत निवेश होगा। यह कॉलेज सेक्टर 12 स्तिथ नेशनल हाईवे पर रणविजय स्मारक विद्यालय के समीप बनेगा।
मेडिकल कॉलेज का स्वरुप –
मेडिकल कॉलेज का स्वरुप बहुत ही शानदार है। यह झारखण्ड का मोस्ट मॉडर्न मेडिकल कॉलेज होगा जहां सभी तरीके की व्यवस्था होगी। यह सरकारी कॉलेज 500 बेड का होगा। जिसमे शुरआत में मेडिकल की 100 सीटें होंगी। अलग-अलग बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल होंगे। डॉक्टर, नर्स डीन और डायरेक्टर के आवास भी कैंपस में होगा। इसके अलावा ऑडोटोरियम, प्लेग्राउंड, क्लब, गेस्ट हाउस, पार्किंग आदि भी होंगे।
बताते चलें कि पूर्व की रघुवर सरकार में बोकारो मेडिकल कॉलेज की घोषणा दो बार की थी। मौजूदा सरकार ने भी इसे लेकर घोषणा की थी। इसी साल जुन में मेडिकल कॉलेज को लेकर प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रपोजल प्रजेंटेशन किया गया। आला अधिकारियों के सामने प्रजेंटेशन किया गया था। फिर, कॉलेज का नाम पूर्व मंत्री स्व जगरनाथ महतो के नाम पर खोलने का एलान किया गया।
DPR तैयार करने को लेकर –
बता दें, बीतें 23 दिसंबर 2022 को झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र में तारांकित प्रश्न के माध्यम से बोकारो विधायक बिरंची नारायण के द्वारा बोकारो में 500 बेड का मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर आवाज़ बुलंद की थी। जिसके जवाब में राज्य सरकार ने झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड को इस परियोजना हेतु डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर उपलब्ध) कराने का निर्देश दिया गया था।
SAIL ने ऐसे दी जमीन-
इसके पहले 7 अगस्त 2021 को जिला प्रशासन ने सेक्टर 12 थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग (NH)-23 (धनबाद-बोकारो-रांची) पर बोकारो स्टील प्लांट (BSL) से 25 एकड़ जमीन अपने कब्ज़े में लिया था। जिला प्रशासन द्वारा 2016-17 में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए भूमि खंड की पहचान की गई थी। इसके लिए बीएसएल को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे 2019 में सेल और इस्पात मंत्रालय से मंजूरी मिली थी।
SAIL और BCCL के सहयोग से –
उल्लेखनीय है कि बोकारो में मेडिकल कॉलेज व 500 बेड का अस्पताल बनाने के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने 25 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है। साथ ही बीसीसीएल (Bharat Coking Coal Limited) द्वारा भवन निर्माण कराया जाएगा। बिरंची नारायण ने इसे बोकारो के लिए तोहफा बताया है। कोल इंडिया इस परियोजना के अनावर्ती व्यय यानी फिक्स्ड एक्सपेंडिचर हेतु सकारात्मक पहल करेगा।
जो कहा वो किया… बोकारो का विकास ही लक्ष्य बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा: 2014 में बोकारो का विधायक बनने के बाद क्षेत्र के विकास को लेकर कई योजना पर एक साथ काम करना शुरू किया था। मेडिकल कॉलेज का वादा अब पुरा हो रहा है। जल्द ही एयरपोर्ट ओर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भी धरातल पर उतरेगा। बोकारो के विकास में मैं अपना 100 परसेंट दे रहा हूँ।
झारखंड मुक्ति मोर्चा, मंटू यादव-
झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बोकारो में मेडिकल कालेज निर्माण को कैबिनेट में मंजूरी देने के लिए राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं सभी कैबिनेट के सदस्यों को झामुमो परिवार एवं बोकारो वासियों की ओर से बधाई देता हूं। पूर्व की भाजपा सरकार ने केवल शिलान्यास किया था। हेंमत सोरेन की सरकार में चदंनकियारी में इंजनीयरिंग कालेज व बोकारो में मेडिकल कालेज को मंजूरी मिली है। अब यह बनेगा भी। स्व. जगन्नाथ महतो के नाम पर मेडिकल कालेज बनेगा।
कांग्रेस प्रत्याशी स्वेता सिंह –
हेमंत जी और स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी को धन्यवाद बोकारो की जनता की मेडिकल कॉलेज का तरफ से देने के लिए । बोकारो वासियों का एक सपना मेडिकल कॉलेज का आज पूरा हुआ और झामुमो-कांग्रेस सरकार की तरफ से बोकारो को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का तोहफा मिला। इसके पहले बहुत बार बात उठी परंतु सभी सरकार यह काम करने में सफल नहीं रही। कोई CSR नहीं झारखंड सफल रहा।