Bokaro: बोकारो पुलिस ने झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम के साथ बिरहोरडेरा जंगल में एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों के छिपाए गए हथियार बरामद किए। यह कार्रवाई 17 जुलाई 2025 को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर की गई, जिसमें बताया गया था कि माओवादी दस्ते का सदस्य बीरसेन उर्फ चंचल और उसकी टीम जंगल में सक्रिय हैं।
मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, बाकी भाग निकले
अभियान के दौरान पुलिस बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो नक्सली मारे गए, जबकि प्रवेज दा, चंचल दा, विशन दा, राजू और भोला कोड़ा समेत कई साथी जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। भागते समय इन नक्सलियों ने अपने पास मौजूद दो SLR राइफल, मैगजीन और 233 गोलियों को मुरपा गांव के पास एक बांस की टेकरी के नीचे मिट्टी में गाड़ दिया था।

भोला कोड़ा ने किया आत्मसमर्पण, खुला राज़
भागने के बाद भोला कोड़ा बिहार के मुंगेर जिले पहुंचा और वहां पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। हजारीबाग पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने हथियार छिपाने की जानकारी दी।
संयुक्त टीम ने की बरामदगी
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बोकारो, हजारीबाग पुलिस, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 154 बटालियन की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन प्लान के तहत मुरपा जंगल में तलाशी अभियान चलाया। भोला कोड़ा की निशानदेही पर दो SLR राइफल, पांच मैगजीन और 233 गोलियां बरामद की गईं। सभी सामानों को विधिवत जप्त कर थाना लाया गया और आगे की कार्रवाई जारी है।
