Gomia (Bokaro): गोमिया प्रखंड के गोमिया व्यापार मंडल में रविवार को धान क्रय केंद्र का उद्घाटन झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सह उत्पाद मध्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने फीता काटकर किया। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने धान की खरीद दर 2400 रुपये प्रति क्विंटल तय की है। किसानों को सलाह दी गई कि वे बिचौलियों से बचकर सीधे क्रय केंद्रों पर अपने धान की बिक्री करें। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
किसानों को दिलाया भरोसा: Video
मंत्री ने किसानों को भरोसा दिलाया कि क्रय केंद्रों पर बिक्री के बाद जल्द भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिचौलिये किसानों से कम कीमत पर धान खरीदकर उनका शोषण कर रहे हैं, इससे सतर्क रहने की आवश्यकता है। किसानों को केंद्रों पर ही धान बेचने की अपील की गई।
जागरूकता अभियान की जरूरत
बीडीओ महादेव कुमार महतो और सीओ आफ्ताब आलम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जाएंगे। इस मौके पर एमओ वीरेंद्र कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष रणविजय सिंह और मुखिया शांति देवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#Farmers #PaddyProcurement #JharkhandNews #Gomia #Agriculture