Bokaro: भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के नेतृत्व में 1 लाख से अधिक युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास का घेराव करेंगे। यह विरोध प्रदर्शन झारखंड सरकार के खिलाफ अधूरे वादों, राज्य में बढ़ती हिंसा, खनिज संपदा की लूट, और आदिवासी समुदाय के अधिकारों के हनन के मुद्दों पर आयोजित किया जाएगा। भाजपा (BJP) नेताओं ने हेमंत सोरेन सरकार पर बंगाल की तर्ज पर वोट बैंक की राजनीति करने और आदिवासियों के अधिकारों को छीनने का आरोप लगाया है। उक्त बातें विरोधी दल के मुख्य सचेतक और बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने भाजपा जिला इकाई के बैठक में कही।
अधूरे वादों से नाराज युवा
बिरंची नारायण ने बताया कि 2019 के विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन ने झारखंड के युवाओं से 5 लाख नौकरी देने, ग्रेजुएट्स को 5,000 रुपये बेरोजगारी भत्ता और पोस्ट ग्रेजुएट्स को 7,000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। लेकिन अपने 5 साल के कार्यकाल में सरकार ने इन वादों को पूरा नहीं किया, जिससे युवाओं में भारी आक्रोश है। नारायण ने कहा कि सरकार ने केवल युवाओं को ही नहीं, बल्कि महिलाओं, किसानों और आम जनता से किए गए वादों को भी पूरा करने में असफल रही है।
राज्य में बढ़ती हिंसा और लूटपाट
विधायक नारायण ने राज्य में बढ़ रही लूटपाट, हत्या, और बलात्कार जैसी घटनाओं पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की खबरें सुर्खियों में रहती हैं, विशेषकर आदिवासी महिलाओं के खिलाफ। उन्होंने कहा कि राज्य की खनिज संपदा की लूट मची हुई है और कई पहाड़ अब खाई में तब्दील हो चुके हैं। बालू घाटों की नीलामी न कर, सरकार बालू की कालाबाजारी करवा रही है, जिससे राज्य को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है।
डेमोग्राफी में बदलाव पर चिंता
विधायक नारायण ने झारखंड की डेमोग्राफी में हो रहे बदलाव पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि संथाल परगना क्षेत्र में आदिवासी समुदाय रोहिंग्या मुसलमानों के गिरफ्त में हैं, और उनकी जमीनें हड़पी जा रही हैं। कई पंचायतों में रोहिंग्या मुसलमान जनप्रतिनिधि बन कर आदिवासियों का हक छीन रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन की सरकार बंगाल की ममता बनर्जी के नक्शे कदम पर चल रही है, जो वोट बैंक की राजनीति के चलते आदिवासियों के हक अधिकार छीन रही है।
23 अगस्त को बड़े प्रदर्शन की तैयारी
23 अगस्त के विरोध प्रदर्शन के लिए भाजपा और युवा मोर्चा द्वारा बूथ और मंडल स्तर पर तैयारी की जा रही है। विधायक नारायण ने कहा कि झारखंड के युवा इस सरकार के खिलाफ मुखर हो रहे हैं और 23 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर अपना आक्रोश व्यक्त करेंगे।
#HemantSoren #YouthProtest #BJP #JharkhandPolitics #BokaroNews #ChiefMinisterGherao #YouthRage #PoliticalProtest #AdiwasiRights #GovernmentFailure #YouthMovement #JharkhandNews #SensationalNews #BJPYuvaMorcha #BokaroProtest