Bokaro: भाजपा के धनबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी ढुलू महतो ने मंगलवार को नामांकन कर दिया। बगोदर विधायक ढुलू महतो का नामांकन बढ़िया रहा। रोड शो और उसके बाद धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में चुनावी सभा में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ भाजपा के दिग्गज बाबूलाल मरांडी, अमर बाउरी व अन्य नेता मौजूद थे।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
दो मामलो में हो चुकी सजा, 20 केस कोर्ट में लंबित
लोगो का हुजूम दिखा, पर धनबाद और बोकारो के जमीनी कार्यकर्ताओ में वह जोश नहीं दिखा, जो पहले दिखता था। ढुलू महतो द्वारा नामांकन पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार वह 12वीं पास हैं। उनके खिलाफ विभिन्न न्यायालय में 20 मामले भी लंबित हैं, जबकि दो मामलों में ढुलू महतो को 12 माह व 18 माह की सजा भी हो चुकी है। उन मामलों को लेकर हाई कोर्ट में उन्होंने अपील भी दायर कर रखी है।
ढुलू महतो के पत्नी BCCL कर्मचारी
ढुलू महतो की पत्नी सावित्री देवी कोल इंडिया के अनुषंगी इकाई बीसीसीएल (BCCL) में कर्मचारी हैं। उनके पास नकद राशि 7.35 लाख है, जबकि ढुलू के पास महज 58 हजार रुपये ही हाथ में नकद हैं। ढुलू महतो के पास 1.84 करोड़ रुपये हैं, वहीं पत्नी के पास 45.98 लाख रुपये हैं। पत्नी सावित्री देवी को ढुलू ने कर्ज स्वरूप 21 लाख रुपये भी दिए हैं। पत्नी के नाम पर 36.83 लाख रुपये की कृषि योग्य भूमि है, जबकि धनबाद के नवाडीह में 97.22 लाख मूल्य वाली गैर कृषि भूमि है, कतरास में 35 लाख का व्यवसायिक भवन और रांची में 28 लाख का एक फ्लैट भी है।
पांच साल में ढुलू महतो की दुगुनी हुई सम्पति
ढुलू महतो कुल सात करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक है जिसमे उनकी पत्नी और पुत्रियों भी है। सीधे तौर पर बीते पांच सालों में ढुलू महतो की संपत्ति सीधे दोगुनी हो गई है। यानी वर्ष 2019 में जहां उनकी संपत्ति 3.33 करोड़ रुपये थी, अब वह बढ़कर सात करोड़ रुपये हो गई है। महतो ने अपने नामांकन पत्र में जो घोषणा की है, उसके अनुसार उनके उपर 17.22 लाख की और पत्नी पर उनसे कहीं अधिक 60.37 लाख रुपये की देनदारी है।
विधायक रहते हुए ढुलू महतो के पास आवासीय भवन के नाम पर बरोरा में उनका मकान है। इसके अलावा उनके पास रांची में विधानसभा भवन परिसर में क्वार्टर नंबर 32, 33, 34, 35, 138 व 139 भी है। विधायक के पास ट्रासपोर्टिंग कार्य से जुड़ी एक कंपनी भी है।