Bokaro: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नए नेता प्रतिपक्ष विधायक अमर कुमार बाउरी के आगमन पर रांची से लेकर बोकारो तक फूल बरसते रहे। शायद ही इस तरह का स्वागत बीते कुछ वर्षो में किसी राजनितिक पार्टी के नेता का दिखने मिला हो। भाजपा समर्थको के साथ-साथ आम लोग भी अमर कुमार बाउरी को एक झलक देखने के लिए उतावले दिखे। भाजपाइयों में तो माला पहनाने की होड़ थी।
रांची एयरपोर्ट से लेकर रामगढ़, बोकारो होते हुए चंदनक्यारी तक रास्ते में पड़ने वाले चौक-चौराहो में विधायक अमर कुमार बाउरी का जमकर स्वागत हुआ। लोगो ने अमर कुमार बाउरी को भाजपा के नेता प्रतिपक्ष बनाने के निर्णय का स्वागत किया है। अमर बाउरी के विधानसभा क्षेत्र चंदनक्यारी में उत्सव जैसा माहौल था। हज़ारो की संख्या में लोगो ने उनका स्वागत किया। पूरी सड़क खचाखच भरी हुई थी। ऐसे प्रतीत हो रहा था कि भाजपाई, विधायक अमर बाउरी के स्वागत के बहाने शक्ति प्रदर्शन कर रहे हो।
अमर बाउरी रास्ते में सभी से मिलते जुलते, धन्यवाद देते, हाथ मिलाते, मंदिरो में नतमस्तक होते अंतिम में चंदनक्यारी अपने आवास पहुंचे। जहां उन्होंने अपने माता-पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिए। ख़ुशी का इजहार करते हुए भाजपा समर्थको ने आतिश बाजी की साथ ही बैंड बाजा भी बजा। विधायक अमर बाउरी ने कहा कि झारखण्ड आगमन पर अपार जनसमर्थन व अथाह स्नेह के लिए आत्मीय आभार। यह लोगो का प्रेम और आशीर्वाद ही मेरी पूंजी है।
क्या कहूं ? शब्द नहीं है … इस अथाह स्नेह के लिए भारतीय जनता पार्टी व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के साथियों का कोटि-कोटि आभार !
अमर कुमार बाउरी ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है उसका असली श्रेय चंदनकियारी विधानसभा की कोटि-कोटि जनता को जाता है। चंदनकियारी में जन-जन का आशीर्वाद ऊर्जान्वित कर रहा है।झारखण्ड प्रतिपक्ष नेता मनोनीत होने पर चंदनकियारी के विधायक अमर कुमार बाउरी के बोकारो आगमन पर बोकारो जिला भाजपा कमिटी द्वारा पेटरवार मे भव्य स्वागत व अभिनदंन जिला महामंत्री जयदेव राय व संजय त्यागी के नेतृत्व में किया गया। रजरप्पा मे प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी ने माँ छीनमस्तिका के दरबार में पूजा अर्चना की। बोकारो भाजपाइयों मे ढोल नगाड़ों पताको से स्वागत किया।