Hindi News Politics

चुनावी उड़ान: बोकारो एयरपोर्ट को सियासी मुद्दा बना रही भाजपा, झामुमो मुद्दे की हवा निकालने में जुटी


Bokaro: इतने वर्षो में बोकारो एयरपोर्ट से हवाई उड़ान चालू तो हुई नहीं, पर उस पर पॉलिटिक्स चालू हो चुकी है। लोकसभा चुनाव आ रहा है। चुनावी माहौल को गरम करने के लिए मुद्दे ढूंढे जा रहे है। बोकारो की जनता एयरपोर्ट चालू नहीं होने से चिढ़ी हुई है। इस बात का फायदा राजनितिक पार्टिया उठाना चाह रही है। बोकारो में एयरपोर्ट अब पक्ष-विपक्ष दोनों पार्टियों का मुद्दा बनना शुरू हो गया है।

भाजपा v/s झामुमो
एयरपोर्ट चालू नहीं होने का ठीकरा पार्टियां एक-दूसरे के सर फोड़ रही है। पिछले दिनों, बोकारो विधायक बिरंची नारायण (BJP) ने भाजपा के चल रहे जनसम्पर्क अभियान के दौरान कह दिया कि “हेमंत सोरेन नही चाहते कि बोकारो के लोग हवाई यात्रा करें। विकास विरोधी हेमन्त सरकार”। इस बात का झामुमो (JMM) में तगड़ा रिएक्शन हुआ। झामुमो के नगर अध्यक्ष ने मीटिंग किया और कहा कि “भाजपा ने पांच साल सरकार चलायी, इसके बावजूद भी बोकारो विधायक बोकारो हवाई अड्डा चालू नहीं करवा पाये। अब झूठमूठ का हेमंत सरकार को बदनाम कर रहे है।”

AAI, BSL और DGCA तीनो केंद्र सरकार के-
करोड़ो रुपया खर्च कर कमर्शियल उड़ानों के लिए विकसित किया गया बोकारो एयरपोर्ट को अभी तक डीजीसीए अप्रूवल नहीं मिल पाया है। जिस कारण उड़ाने चालू नहीं हो पाई है। बोकारो एयरपोर्ट का विस्तारीकरण एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) ने किया है। पर एयरपोर्ट का स्वामित्व बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के पास है और अप्रूवल डीजीसीए (DGCA) को देना है। यह तीनो संगठन भारत सरकार के अधीन है और सौभाग्य से यूनियन मिनिस्टर ऑफ़ स्टील और एविएशन दोनों ज्योति राजे सिंधिया है। हवाई अड्डे से संबंधित कार्यों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी राज्य की झामुमो-कांग्रेस सरकार की है, जिसकी देखरेख जिला प्रशासन करती है।

बोकारो विधायक ने बोकारो एयरपोर्ट को लेकर यह कहा-
30 मई से 30 जून तक चल रहे जनसंपर्क महा अभियान के तहत बोकारो विधायक बिरंची नारायण के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बोकारो एयरपोर्ट का दौरा किया। बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि 9 वर्षों में बोकारो विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी उपलब्धि उड़ान योजना के तहत बोकारो मे एयरपोर्ट का परिचालन है। 70 करोड़ रुपये से बनी यह एयरपोर्ट केंद्र सरकार की बोकारो विधानसभा में सबसे बड़ी उपलब्धि है। आज बोकारो परिचालन शुरू होने मे सबसे बड़ी बाधक हेमन्त राज्य सरकार है।

बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि बोकारो एयरपोर्ट शुरू होने के लिए देरी होने का कारण राज्य सरकार द्वारा जरुरी चीजों को पूरा नहीं किया जाना। जिस कारण लाइसेंस मिलने मे देरी हो रही है। हेमंत सोरेन नही चाहते कि बोकारो के लोग हवाई यात्रा करें। विकास विरोधी है हेमन्त सरकार। विगत विधानसभा सत्र में भी सदन के माध्यम से सरकार से उन्होंने सवाल किया था। तब सरकार ने जवाब दिया था जल्द कमिटी बनाकर एक उच्च स्तरीय बैठक की जायेगी जिसमें संबंधित अधिकारियों मौजूद रहेंगे। मगर सात महीने बीतने पर भी अबतक न परिचालन शुरू हुई न बैठक।

झामुमो ने बोकारो एयरपोर्ट को लेकर यह कहा –
झामुमो बोकारो महानगर समिति की बैठक सेक्टर 12 बिरसा बासा फुटबॉल ग्राउंड में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए झामुमो महानगर अध्यक्ष ने कहा कि बोकारो विधायक विरंची नारायण ने पांच साल सरकार चलायी, इसके बावजूद भी बोकारो हवाई अड्डा चालू नहीं करवा पाये। केंद्र व राज्य में उनकी सरकार थी। फिर भी, हवाई अड्डा शुरू नहीं हुआ। अब अपनी नाकामी छुपाने के लिए बोकारो विधायक हेमंत सरकार को बदनाम कर रहे हैं। बोकारो विधायक विकास के नाम पर अपना पीठ अपने से थपथपा रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि विधायक सिर्फ अपना विकास किये हैं।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!