Bokaro: शुक्रवार सवेरे दो कांग्रेस विधायकों के घर आयकर विभाग (Income Tax) के छापे और अन्य मामले में ईडी की भी कार्रवाई सुर्खियों में है। कांग्रेस और झामुमो के नेतागण इस छापे को राजनीती के चश्मे से देख रहे है। कांग्रेसी नेता खुलकर इस छापे के पीछे भाजपा का हाथ बता रहे है। छापा मारने आये इनकम टैक्स अधिकारियो के गाड़ी पर भाजपा का स्टीकर चिपका होना और रेड को लेकर भाजपा (BJP) सांसद निशिकांत दुबे का ट्वीट चर्चे में है।
बेरमो विधायक जयमंगल सिंह उर्फ़ अनूप के घर छापा मारने आये इनकम टैक्स के अधिकारी के गाड़ी पर भाजपा का स्टीकर देख लोग तरह-तरह की बाते करने लगे। जिसके देखते ही ड्राइवर ने उसे हटा दिया, पर तब तक गाड़ी पर लगे भाजपा स्टीकर वाली फोटो वायरल हो चुकी थी। आयकर विभाग की छापेमारी से उग्र हुए उनके समर्थक व कांग्रेसी नेतागण इस छापेमारी को लेकर कांग्रेसियों ने भाजपा की साजिश बताया है। मोदी सरकार और इडी व सीबीआई के विरोध में कांग्रेसी नेताओं ने जमकर नारेबाजी किया।
इधर रांची में बेरमो विधायक जयमंगल सिंह उर्फ़ अनूप ने भी इस इनकम टैक्स रेड के पीछे एजेंसीयो पर केंद्र की भाजपा सर्कार का दबाव बताया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह उन्होंने भाजपा के “ऑपरेशन लोटस” को सफल नहीं होने दिया उसका बदला लेने के लिए यह करवाई की गई है।
अनूप सिंह : BJP बाबूलाल मरांडी को CM बनाना चाहती है, पर कांग्रेस को तोड़े बिना यह संभव नहीं, इसलिए रेड-Video देखें :
जयमंगल ने यह भी कहा क्युकी भाजपा झारखण्ड में कांग्रेस नेताओ को तोड़ कर अपना नंबर बाबूलाल मरांडी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बढ़ा नहीं पा रही है। इसलिए यह सब हो रहा है। जयमंगल ने कहा उनके पिता और उनकी कोई बेनामी संपत्ति नहीं है। आयकर विभाग के अधिकारियो ने जो भी उनसे पूछा सब कुछ उन्होंने बता दिया। यह जानते हुए कि एजेंसीया भाजपा के दबाव में काम कर रही है, वह उनका पूरा सहयोग कर रहे है।
जयमंगल ने पत्रकारों से बात करते हुए यह भी कहा “उधर गोड्डा विधायक प्रदीप यादव के यहां आयकर की रेड मेरे घर से 5 मिनट पहले पड़ती है। पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पहले ही मेरे यहां पड़ने वाली रेड कि सुचना ट्वीट कर देते है। यह कैसे ?”
बताया जा रहा है कि बेरमो में अनूप सिंंह के आवास के अलावा कोयला व्यवसायी अजय सिंह के यहां भी छापेमारी चल रही है। ईडी और आइटी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए करीब नौ ठिकानों पर छापेमारी की। जिसमें बेरमो विधायक जयमंगल सिंह (अनूप सिंह) के अलावा गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव शामिल हैं। अनूप सिंह के बेरमो और पटना आवास में आईटी और ईडी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर रही है।
वहीं प्रदीप यादव के गोड्डा और रांची के डोरंडा स्थित आवास में छापेमारी जारी है. झारखंड के रियल स्टेट कारोबारी विष्णु अग्रवाल, चाईबासा के लौह अयस्क कारोबारी राजकुमार शाह (शाह ब्रदर्स) और बेरमो के कोयला कारोबारी अजय सिंह के यहां छापेमारी हुई. इनकम टैक्स के अधिकारियों ने राजकुमार शाह के बिष्टुपुर सर्किट स्थित आवास, पोटका स्थित शाह स्पंज कंपनी और आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित स्कोडा शोरूम में एकसाथ दबिश दी गई है।