Bokaro: पेटरवार प्रखंड में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें स्थानीय निवासी अजय जैन उर्फ पन्नू पर रैयत मदन प्रसाद के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 81 लाख रुपये की निकासी का आरोप लगा है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अजय जैन ने अपने घर में वर्षों से कार्यरत मदन प्रसाद को विश्वास में लेकर, मुआवजा के तौर पर प्राप्त ₹1,81,70,770 में से विभिन्न तरीकों से ₹81 लाख की राशि 09 बार में निकाल ली। आरोप है कि आरोपी ने इसके लिए मदन प्रसाद से कई ब्लैंक चेकों पर अंगूठा निशान लिया और उसका दुरुपयोग किया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
घटना की जानकारी मिलते ही मदन प्रसाद के परिजनों और अन्य रैयतों ने रविवार को आरोपी अजय जैन के घर के बाहर प्रदर्शन करते हुए न्याय की मांग की।
उल्लेखनीय है कि, यह राशि भारतमाला परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण के एवज में संबंधित रैयतों को भुगतान की गई थी। बैंक स्टेटमेंट के अनुसार, 6, 7 और 10 जून 2024 को पंजाब नेशनल बैंक, पेटरवार शाखा से तीन बार 9-9 लाख रुपये की सेल्फ निकासी की गई, साथ ही आरोपी और उसकी पत्नी के खाते में कई बार 9-9 लाख की राशि ट्रांसफर की गई।
मामला प्रकाश में आने एवं गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त बोकारो अजय नाथ झा ने इस पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उपायुक्त ने कहा है कि जांच उपरांत दोषी पाएं जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन ने आम लोगों से यह अपील किया है कि किसी भी प्रकार के वित्तीय दस्तावेज पर हस्ताक्षर या अंगूठा निशान देने से पूर्व पूरी जानकारी और सतर्कता बरतें। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x