Bokaro: सेल के बोकारो स्टील प्लांट (SAIL-BSL) में बीती रात ब्लास्ट फर्नेस- 2 का 22 नo टुवर फटने (Burst) से उत्पादन प्रभावित हो गया है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, पर ब्लास्ट फर्नेस -2 में पूर्णतः उत्पादन (production) बंद है। प्लांट का दिल कहे जाने वाले ब्लास्ट फर्नेस में उत्पादन प्रभावित होने से सेल-बीएसएल (SAIL-BSL) को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है।
बताया जा रहा है कि बीएसएल (BSL) प्लांट में पांच ब्लास्ट फर्नेस है। हर ब्लास्ट फर्नेस में हाई टेम्प्रेचर पर हॉट एयर (hot air) का ब्लास्ट लोहा पिघलाने के लिए फर्नेस के अंदर टुवर के माध्यम से जाता है। एक ब्लास्ट फर्नेस में कई टुवर है। ब्लास्ट फर्नेस-2 में टुवर फट (Burst) जाने से उत्पादन रात से प्रभावित है। आज शाम तक उत्पादन प्रभावित रहने की सम्भावना है।
मिली जानकारी के अनुसार बीएसएल का एक ब्लास्ट फर्नेस पहले से ही कैपिटल रिपेयर में है। ब्लास्ट फर्नेस दो में उत्पादन ठप हो जाने से सेल-बीएसल पर खासा असर पड़ रहा है। सिर्फ तीन ब्लास्ट फर्नेस में उत्पादन हो रहा है। BSL के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, मणिकांत धान ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा बीएसएल की टीम रिपेयरिंग में लगी हुई है। जल्द ही ब्लास्ट फर्नेस 2 में उत्पादन शुरू हो जायेगा।