Hindi News

मतदाताओं के घर-घर सत्यापन को लेकर बीएलओ एवं पर्यवेक्षक को मिला प्रशिक्षण


Bokaro: चास प्रखंड कार्यालय के सभागार में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चास श्री मिथिलेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता 36 बोकारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पंचायत एवं नन पंचायत क्षेत्र के बी०एल०ओ० एवं सुपरवाईजर के साथ मतदाताओं के घर-घर सत्यापन हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

बीएलओ अपने अपने मतदान केंद्रों के घर -घर जाकर सत्यापन का कार्य करेंगे- बीडीओ, चास

बीडीओ श्री मिथिलेश कुमार चौधरी ने बताया कि दिनांक 21 जुलाई से 21 अगस्त 2023 तक लगातार एक माह तक सभी बीएलओ अपने अपने मतदान केंद्रों के घर -घर जाकर सत्यापन का कार्य करेंगे। साथ ही कार्यालय से सभी बी०एल०ओ० को बी०एल०ओ० रजिस्टर एवं अन्य सामग्री उपलब्ध करा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि सत्यापन के दौरान सभी घरों के दरवाजे में स्टीकर भी चिपकाया जाएगा। साथ ही स्टीकरण पर दो भ्रमण की तिथि अंकित किया जाना है, जिसमें प्रथम भ्रमण (घर-घर सर्वेक्षण अवधि में) 21.07.2023 से 21.08.2023 एवं द्वितीय भ्रमण ( दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने की अवधि में) 17.10.2023 से 30.11.2023 निर्धारित किया गया है।

आयोग से प्राप्त सारी गतिविधियों की जानकारी बी०एल०ओ० एवं बी०एल०ओ० पर्यवेक्षक के साथ साझा करते हुए पीपीटी एवं विडियो को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण देकर इस अभियान की जानकारी दी गयी।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!