Bokaro: करीब 35 दिनों से लापता बिहार पुलिस इंस्पेक्टर राखी घोषाल के बेटे सनी रंजन घोषाल का क्षत-विक्षत शव मंगलवार को बोकारो रेलवे स्टेशन के पास एक नाले में मिला.
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बालीडीह पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के साथ मिलकर एआरएम कार्यालय भवन से कुछ दूरी पर रेलवे आउट यार्ड के पास स्थित एक नाले से क्षत-विक्षत शव बरामद किया। मृतक बिहार के भागलपुर का रहने वाला था.
बोकारो आरपीएफ प्रभारी राजकुमार साव के अनुसार मृतक 17 मार्च को जेपीएससी की परीक्षा देने के लिए बोकारो के पेटरवार ब्लॉक आया था। परीक्षा के बाद, वह बोकारो रेलवे स्टेशन पहुँचा। उसने अपनी मां को फोन किया था। बाद में उस रात उसका फोन बंद हो गया और वह घर नहीं पहुंचा।
जिसके बाद मृतक की माँ राखी घोषाल ने 24 मार्च को जीआरपी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। काफी तलाश करने के बावजूद भी उनके बेटे का कोई पता नहीं चला।
इस दौरान मंगलवार को झाड़ी काटने के दौरान मजदूरों ने शव देखा और शोर मचाया। जिसके बाद पुलिस वाले मौके पर पहुंचे। हालांकि शव क्षत-विक्षत था, लेकिन उसके पहनावे से उसकी पहचान सनी के रूप में हुई। उसकी पर्स और बाकी चीजें सही सलामत थी।
शव मिलने के बाद, पुलिस ने पहचान के लिए सनी के परिवार से संपर्क किया। जिसके बाद उसके मामा पहुंचे और शव की पहचान की।