Bermo (Bokaro): जिला के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के नई बस्ती में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। शनिवार रात 9 नवंबर 2025 को नशे में धुत रूपेश यादव ने अपनी पत्नी झलवा देवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। सुबह जब परिजनों ने झलवा देवी को उठाने के लिए गए तो देखा कि उसकी हत्या कर दी गई है।
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना, आरोपी गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल बोकारो थर्मल थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर पिंकू कुमार यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी रूपेश यादव को गिरफ्तार कर थाने ले गए।
पहले भी करता था मारपीट, कई बार कर चुका था हमला
ग्रामीणों और महिला पड़ोसियों ने बताया कि रूपेश यादव लंबे समय से शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट करता था। पहले भी कई बार उसने चाकू से वार किया था, लेकिन इस बार उसने अपनी पत्नी को सोते वक्त धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया।
तीन बच्चों के सिर से उठा मां का साया
झलवा देवी की मौत के बाद उसके तीन छोटे बच्चे बेसहारा हो गए हैं। मृतका के बड़े बेटे की उम्र 4 वर्ष, छोटे बेटे की डेढ़ वर्ष और बेटी की उम्र 7 वर्ष बताई जा रही है।
मायके वालों का रो-रो कर बुरा हाल
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका झलवा देवी का मायका गागा गांव, थाना पेटरवार, पोस्ट अर्जुआ, जिला बोकारो में है। घटना की सूचना मिलते ही मृतका के पिता लक्ष्मण गोप अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचे। वे बेटी की लाश देखकर बिलख पड़े।

