Bokaro: देश की दूसरे राज्यों में बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए बोकारो के स्वास्थ विभाग ने इसकी रोकथाम की तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार से कोविड-19 की जांच में तेज़ी लायी जाएगी। कोरोना जाँच को लगभग दोगुना कर दिया जायेगा। विशेषतः बिहार से आने वाले लोगो को ले विभाग चिंता में है। इसको देख़ते हुए विभाग रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में कोविड जाँच कैंप लगाने की तैयारी कर रहा है।
इसके अलावा छठ घाटो पर हुए भीड़ को देखते हुए स्वास्थ विभाग को आने वाले कुछ दिनों में कोरोना के केसेस बढ़ने का अंदेशा भी है। इसके लिए मार्किट एरियाज में भी रैंडम सैंपलिंग कोविड कैंप लगाने की विभाग सोच रहा है। जिला स्वास्थ विभाग ने राज्य सरकार से रैपिड एंटीजन टेस्टिंग (RAT) किट की मांग भी की है। उम्मीद है सोमवार को 10,000 RAT बोकारो पहुँच जायेगा। उसके बाद दूसरा स्टॉक अगले हफ्ते तक आ जायेगा।


फ़िलहाल पांच दिन से विभाग RAT किट की कमी झेल रहा है। रविवार तक जितने भी सैंपल कलेक्ट हुए थे या तो वह RTPCR टेस्ट के लिए रिम्स, रांची भेजे गए या truenat से जाँच की गयी। RAT से बहुत ही काम लोगो की जाँच की गयी है। RTPCR टेस्ट की रिपोर्ट तीसरे दिन मिल जाने से सहूलियत भी है। वही प्राइवेट लेबोरेटरी से भी लोग कोरोना जाँच करा रहे है।
बोकारो के सिविल सर्जन, ऐ के पाठक के अनुसार सोमवार से विभाग 2000 से अधिक सैंपलिंग हर रोज करायेगा। RAT किट भी सोमवार तक सरकार द्वारा उपलब्ध करा दिया जायेगा। फ़िलहाल कोरोना के मरीजों की संख्या ज़िले में पिछले महीनो की तुलना में काफी कम है। पर बीते त्योहारों में लोगो के घर से बहार निकलने और मिलने-जुलने से हो सकता है की आने वाले दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़े । इसलिए विभाग जाँच में तेजी ला रहा है।
सिविल सर्जन ने यह भी कहा की विभाग रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मार्किट में कैंप लगा कोविड टेस्टिंग करेगा। इससे वायरस के संक्रमण को रोका जा सकेगा। बिहार से आने वाले लोगो की भी जांच होगी। सूत्रों के अनुसार जिले में मार्च से लेकर अबतक 5925 कोरोना के मरीज मिले है, जिनमे 51 की मौत हो चुकी है। बाकि लोग घर ठीक होकर जा चुके है। बोकारो में कोरोना की रिकवरी दर 91 प्रतिशत से ऊपर ह। वर्तमान में जिले में कोरोना के 127 मरीज सक्रिय हैं।
