Hindi News

Bokaro: 3,25,593 लाभार्थियों के बैंक खातें में तीसरी किस्त भेजी गई


Bokaro: झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (जेएमएमएसवाई) के तहत तीसरी किस्त हस्तांतरित अवसर पर मंगलवार को सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा समाहरणालय सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त विजया जाधव ने किया।

मौके पर उपस्थित लाभुकों समेत जिले के कुल 3,25,593 लाभार्थियों के बीच योजना के तीसरी किस्त का भुगतान किया गया है। अवसर पर लाभुकों के बीच झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (जेएमएमएसवाई) स्वीकृति पत्र भी वितरित किया गया।

अपने संबोधन में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने कहा कि योजना से कोई भी योग्य महिला वंचित नहीं रहें, इसको लेकर प्रशासन सजग है। लगातार लाभार्थियों के संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। अगस्त माह में कुल 2,84,256 लाभुकों को पहली किस्त, सितंबर माह में 3,14,504 लाभुकों को दूसरी किस्त एवं अक्टूबर माह में 3,25,593 लाभुकों को तीसरी किस्त उनके बैंक खाते में राशि हस्तांतरित की जा रही है।

उन्होंने राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस महत्वकांक्षी योजना के उद्देश्य से लाभुकों को अवगत कराया। कहा कि सरकार की मंशा महिलाओं की वित्तीय सुरक्षा और कल्याण को बढ़ाना है। उन्हें सशक्त करना है, इस राशि का उपयोग महिलाएं घर – गृहस्थी की छोटे कार्यों, बच्चों की पढ़ाई, दवा आदि में कर सकती हैं।

मौके पर उपस्थित नजरीन परवीन, सुफैदा खातुन, सुनीता कुमारी, राधा देवी आदि लाभुकों ने इस योजना के शुरू करने को लेकर माननीय मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया, उन्हें धन्यवाद दिया। योजना से जुड़ने और किस्त प्राप्त होने पर खुशी जाहिर किया।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद एवं अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने भी अपनी बात रखीं। मौके पर विभिन्न प्रखंडों से संकेतिक रूप से योजना के लाभुक उपस्थित थे। सभी लोहरदगा में आयोजित मुख्य कार्यक्रम समारोह से आनलाइन जुड़ें और माननीयों द्वारा किए गए संबोधन को सुना।

सभी करें मतदान, मतदाता सूची में अपने नाम की करें जांच

मौके पर उपस्थित महिलाओं को उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आगामी विधानसभा आम चुनाव 2024 में मतदान करने की अपील की। कहा कि सभी अपने मताधिकार का इस्तेमाल अवश्य करें। उन्होंने लोकतंत्र में मतदान के महत्व को बताया। बोकारो जिले का मतदान प्रतिशत कम है, इसे इस बार बढ़ाना है। स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

उपायुक्त ने महिलाओं को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में अपने नाम की जांच करने। रंगीन नया ईपीक प्राप्त करने के लिए बीएलओ से संपर्क करने को कहा। मौके पर कई महिलाओं से हेल्प डेस्क मैनेजर द्वारा रंगीन ईपीक के लिए प्रपत्र भरवाया गया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!