Bokaro: शहर के कोऑपरेटिव कॉलोनी स्थित मकान संख्या 192A ‘फुलबास’ में रविवार को 85 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई। मृतक की पहचान कलिका राय के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। मृतक पूर्व बीएसएल के रिटायर्ड अधिकारी थे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
Bokaro SP ने बताया हत्या का मामला, सिर पर गंभीर चोट के निशान
बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं, जिससे अंदेशा है कि सिर कुचल कर हत्या की गई है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि हत्या रात में हुई या सुबह। साक्ष्य जुटाने के लिए डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया है।
तीन बेटों के पिता थे कलिका राय, परिवार पुणे और खड़गपुर में
सूत्रों के अनुसार, कलिका राय के तीन पुत्र हैं। सबसे बड़े बेटे विनय सिंह बियाड़ा में रहते हैं। दूसरे पुत्र किरण कुमार सिंह उर्फ पप्पू के साथ कलिका राय रहते थे, जो फिलहाल अपने बेटे के एडमिशन के सिलसिले में पुणे गए हुए हैं। तीसरे बेटे मुन्ना सिंह खड़गपुर में रहते हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
शांत स्वभाव के थे कलिका राय, समाज में थी अच्छी छवि
स्थानीय लोगों ने बताया कि कलिका राय बेहद शांत और मिलनसार व्यक्ति थे। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग स्तब्ध हैं कि इतनी उम्र में किसी बुजुर्ग की इस तरह बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x