Bokaro: जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में मंगलवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे दिन शिविर का आयोजन किया गया। जहां जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी-अंचलाधिकारियों की अगुवाई में ऑन स्पॉट दर्जनों मामलों का निष्पादन करके सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया।
Click to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
कार्यक्रम का आयोजन आज चास प्रखंड के करहरिया/नरकेरा पुनर्वास पंचायत, चंदनकियारी प्रखंड सिलफोर/अमलाबाद पंचायत, पेटरवार प्रखंड के तेनुघाट पंचायत, जरीडीह प्रखंड के भस्की पंचायत, कसमार प्रखंड के हिसीम, बेरमो प्रखंड के गोविंदपुर सी. पंचायत, नावाडीह प्रखंड के पैंक पंचायत, चंद्रपुरा प्रखंड के पपलो पंचायत, नगर निगम चास के वार्ड संख्या 26 एवं नगर परिषद फुसरों के वार्ड संख्या 02 में किया गया।
पदाधिकारियों ने पंचायत परिसर में लगे सभी स्टॉल का भी निरीक्षण किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच क्रमवार जिला स्तरीय पदाधिकारियों,बीडीओ/सीओ एवं प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारियों ने समस्या सुनी। मौके पर विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
आपकी योजना – आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में जेएसएलपीएस, अबुआ आवास योजना, मनरेगा, खाद्य आपूर्ति, सेवा की गरांटी, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि, गव्य एवं पशुपालन आदि विभागों से संबंधित हजारों आवेदन प्राप्त किये गए। जिन्हें क्रमवार आहर्ता अनुरूप निष्पादित किए जाएंगे।