Hindi News

Bokaro: सभी स्वास्थ्य केंद्रों में खुलेगा एडोलिसेंस हेल्थ सेंटर


Bokaro: शनिवार को सिविल सर्जन बोकारो डा. दिनेश कुमार की अध्यक्षता में एडोलिसेंस एंड यूथ फैमिली हेल्थ सर्विस (AYFHS) कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एनएचएम एवं एनयूएचएम प्रबंधन इकाई एवं शहरी स्वास्थ्य केंद्र के सभी शहरी लोक स्वास्थ्य प्रबंधक, एमओ, जीएनएम, एएनएम शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 10 से 19 वर्ष के सभी बच्चों में होने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिससे की उनके स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित किया जा सके।

इस आयु वर्ग के लोगों में यौन संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है जिस पर सही मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण बच्चे मानसिक रूप से असहज हो जाते हैं। इस तनाव की स्थिति में उनके स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर काफी प्रभाव पड़ता है।

इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए शहरी क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में एडोलिसेंस हेल्थ सेंटर खोलने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों में प्रत्येक माह के 08 तारीख को एडोलिसेंस हेल्थ डे के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया।

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!