Bokaro: माननीय मंत्री झारखंड सरकार आलमगीर आलम की अध्यक्षता में परिसदन बोकारो मे जिला प्रशासन की उपस्थिति मे बीएसएल अथॉरिटी एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ अहम बैठक की है।
मौके पर माननीय बोकारो विधायक श्री बिरंचि नारायण, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त कीर्ति श्री जी., अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, बीएसएल अथॉरिटी एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।
बैठक मे विभिन्न पहलुओं पर विमर्श किया गया जिसमे सामने बात आयी है की हवाई अड्डा मे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड एवं सुरक्षा बल का होना है जिसपर विभाग से पत्राचार कर अग्रतर कार्रवाई करने को कहा गया है।
बोकारो हवाई अड्डा का 90% कार्य पूर्ण हो चुका है। 2018 मे बीएसएल अथॉरिटी एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच MOU हुई थी। कार्य मे तेजी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के तरफ से बताया गया की रणवे पुरी तरह तैयार है। कोई दिक्कत नहीं है।
बीएसएल के प्रतिनिधि को निदेशित किया गया है की लाइसेंस के लिए अप्लाई कर दें ताकि उड़ान जल्द संभव हो सके।
शुरुआती दौर मे डोमेस्टिक उड़ान मे 70 सीट वाला उपलब्ध रहेगा। बाद मे इसे बड़ा किया जा सकेगा। उक्त बातें एयरपोर्ट अथॉरिटी के तरफ से दिया गया।
माननीय मंत्री ने उपायुक्त से कहा की प्रत्येक माह एक बैठक इस संदर्भ मे अवश्य की जाय ताकि प्रोग्रेस का पता चलता रहे।