Hindi News

जिला योजना समिति: पुनर्वास, पेयजल, सड़क, स्वास्थ, बिजली जैसे मुद्दे पर हुई चर्चा


Bokaro: जिला योजना समिति एवं जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक माननीय मंत्री, संसदीय कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग श्री आलमगीर आलम की अध्यक्षता मे जायका हैप्पीनेस बोकारो मे बैठक संपन्न हुई।

मौके पर माननीय सांसद गिरिडीह चंदप्रकाश चौधरी, माननीय बोकारो विधायक विरंची नारायण, माननीय विधायक गोमिया डॉ लंबोदर महतो, माननीय बेरमो विधायक श्री जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह, उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती सुनीता देवी, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्ति श्री जी., अपर नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती बबिता देवी, अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष श्री देवाशीष मंडल, माननीय धनबाद सांसद प्रतिनिधि श्री आर.एन. ओझा, सभी प्रखंड 20 सूत्री सदस्य, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

माननीय मंत्री, संसदीय कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग श्री आलमगीर आलम में कहा कि आज बोकारो भ्रमण के दौरान जिला में जिला बीस सूत्री कार्यान्यवन समिति एवं जिला योजना समिति की बैठक की गई। बैठक में जितने भी आज मामले आए वह सभी मामले का निष्पादन कर दिया गया। बैठक से माननीय मंत्री पूरी तरह संतुष्ट दिखे। साथ ही यह भी कहा कि जो मामले प्रखंड लेवल के हैं उसे राज्य स्तर के द्वारा ठीक किया जाएगा एवं सुधार किया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि जिला योजना समिति में 69 मामले एवं जिला बीस सूत्री कार्यान्यवन में 83 मामले का निष्पादन किया गया।

बैठक में CCL एरिया मे विस्थापितों का पुनर्वास को गंभीरता से लेते हुए जिला स्तरीय टीम गठित कर 15 दिनों के अंदर स्पष्ट प्रतिवेदन की मांग की गई है। पंचायत भवन मामले मे सभी जगह पंचायत भवन बनकर तैयार हो चुके है केवल एक पर कार्य प्रगति मे है। साथ ही बेरमो अनुमंडल मे 30 बेड का अस्पताल जो चार जगह पर है अभी डॉक्टर की कमी होने के कारण संचालित नहीं है। इसे संचालन हेतु विभाग से पत्राचार किया गया है।

CCL ढोरी मे खाली जमीन पर 145 बेड का बुजुर्ग आश्रम बनाने की मांग की गई तथा इस एरिया मे उत्खनन कार्य नहीं किये जाने का अपील किया गया।

वहीं पेयजल की समस्या को काफी गंभीरता से लिया गया। वहीं चास एरिया मे बन रहे मेडिकल कॉलेज जमीन अतिक्रमण मामले का जाँच SDM एवं DySP करेंगे तथा आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

शिलान्यास उद्घाटन एवं परिसम्पति वितरण मे माननीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने तथा प्रोटोकॉल के अनुरूप शिलापट्ट पर नाम दर्ज करने को कहा गया है।

जैनामोड़ एवं चन्दंकियारी का पावर ग्रिड बनकर तैयार है जिसे अगस्त मे चालू किया जायेगा। दुग्धा का पावर ग्रिड मामले मे वन विभाग का NOC आवश्यक है। पेटरवार पावर ग्रिड मे कार्य चल रहा है।

सूर्य तालाब बोकारो के बगल मे खाली भूमि पर माननीय बोकारो विधायक श्री बिरंची नारायण ने प्रस्ताव रखा है की जिले मे प्रतिभा को निखारने के लिए स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निर्माण करवाया जा सकता है। वर्तमान मे यह भूमि अतिक्रमण मे है।

माननीय बेरमो विधायक श्री जयमंगल सिंह उर्फ अनुप सिंह ने प्रस्तवा दिया की CCL बोकारो मे डायलिसिस मशीन रखा हुआ है जिसका इस्तेमाल सदर अस्पताल मे लगवाकर किया जाय। यह सेवा निःशुल्क होगी। केवल तकनिकी व्यक्ति प्रशासन देंगे।

बियाडा क्षेत्र मे राइस मिल निर्माण मे असामाजिक तत्वों द्वारा बाधा उत्पन्न किया जा रहा है इसपर SDM एवं DySP से प्रतिवेदन की मांग की गई।

गोमिया क्षेत्र मे जंगल मे आग लगाना एवं खुले मे शराब वितरण मामले पर SDM एवं SDPO से रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा खाद्यान्न सामग्री की उपलब्धता इसमें प्रयुक्त होने वाले बायोमैट्रिक सिस्टम, जिन क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या है उनमें ई-पाश मशीन, ऑफलाइन खाद्यान्न वितरण डीलर द्वारा खाद्यान्न वितरण करने में अनियमितता पर किए गए कार्यवाही आदि की समीक्षा की गई।

इसके अलावा माननीय अध्यक्ष जनप्रतिनिधियों से डीलर द्वारा खाद्यान्न वितरण में होने वाली समस्याएं से भी अवगत हुए जहां उन्होंने सभी एमओ को अनियमितता के विरुद्ध जांच करते हुए समस्या सुलझाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!