Bokaro: नए बने बोकारो एयरपोर्ट से हवाई जहाज के उड़ान भरने की एक और बाधा दूर हो गई है। कोलकाता से आई एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) की दो-सदस्यीय मेकनिकल टीम ने फ्रिक्शन टेस्ट करने के बाद रनवे को उड़ान भरने के लिए फिट घोषित कर दिया है। टेस्टिंग करने के लिए स्वीडिश कंपनी की फ्रिक्शन टेस्ट कार को उस स्पीड में रनवे पर दौड़ाया गया जिस स्पीड पर विमान उतारते या उड़ान भरते है। Video नीचे है :
रांची एयरपोर्ट के डायरेक्टर, के एल अग्रवाल ने बोकारो एयरपोर्ट का रनवे फ्रिक्शन टेस्ट किये जाने की पुष्टि की है।
एएआई की टीम ने विशेष फ्रिक्शन टेस्टिंग कार को 95 किलोमटेर प्रति घंटा और अलग-अलग स्पीड में तेजी से चलाकर टेस्टिंग की और सब कुछ सही पाया। यह स्पेशल डिजाइन फ्रिक्शन टेस्ट कार पटना एयरपोर्ट से ट्रेलर में आई थी। यह एक स्वीडिश कार है। जिसमे लेफ्ट हैंड ड्राइविंग है।
यह फ्रिक्शन टेस्ट कार ने रनवे की गुणवता परखते हुए पता लगाया कि विमान के उतरते समय कंपन और फिसलन कितना होने कि सम्भावना है, क्योंकि दोनों चीजे सामान्य से अधिक नहीं होनी चाहिए। अगर रनवे पर बारिश का पानी पड़ता है तो फिसलन नहीं होना चाहिए। रनवे पर स्वीडिश कार के दौड़ते समय आटोमेटिक यंत्र से रनवे पर लगातार फब्बारा के माध्यम से पानी फेंका गया। इस दौरान कार का ब्रेक लगाकर फिसलन को चेक किया गया।
बताया जा रहा है कि एएआई की टीम ने टेस्ट के बाद दी रिपोर्ट में ‘Friction value within limit’ बताया है, जिसका मतलब बोकारो एयरपोर्ट का रनवे किसी भी फ्लाइट के उड़ने और उतरने के लिए बेहतर है। रनवे के ओके होने के बाद अधिकारियो ने राहत की सांस ली है।
रनवे फ्रिक्शन टेस्टिंग (Runway Friction Testing) की रिपोर्ट अब DGCA को भेजी जाएगी। इसके बाद DGCA टीम एयरपोर्ट इंस्पेक्शन के लिए आएगी। इसके पहले ATC टावर की भी टेस्टिंग हो चुकी है।
अब सिर्फ एयरपोर्ट के अंदर पेड़ो को काटने का बड़ा काम रह गया है। जिसके पीछे बोकारो विधायक बिरंची नारायण लगे हुए है। बताया जा रहा है कि यह काम बीएसएल प्रबंधन को फारेस्ट डिपार्टमेंट के सहयोग से करवाना है। कोशिश की जा रही है की DGCA की टीम के आने के पहले यह काम भी हो जाये।
बताया जा रहा है कि रनवे की सतह की स्थिति का विमान संचालन की सुरक्षा पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। रनवे की सतह के घर्षण में गिरावट से हवाई जहाज के रुकने के प्रदर्शन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। विमानन सुरक्षा को लेकर, हवाईअड्डे नियमित रूप से रनवे की सतह की स्थिति का आकलन, दस्तावेजीकरण और रिपोर्टिंग करते है।
Who asked Airport for Bokaro at the cost of lakhs of trees, i live in Bokaro and i don’t want airport, this year till the time there is no rain in the city, what need most to the public food or airport?????