Bokaro: बोकारो एयरपोर्ट से हवाई उड़ान शुरू होने को लेकर इंतज़ार लम्बा खींच रहा है। बोकारो के लोगों की तरह अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) के कर्मी भी उड़ान शुरू होने का इंतज़ार कर रहे है। करीब-करीब सारा काम पूरा हो चूका है। सिर्फ डीजीसीए (DGCA) टीम का निरीक्षण होना बाकी है। उसके बाद हवाई उड़ान शुरू हो जाएगी।
डीजीसीए टीम बोकारो एयरपोर्ट का निरिक्षण करने कब आ रही है ? नवंबर में आएगी की दिसंबर में या फिर अगले साल। इस सवाल का जवाब एएआई के अधिकारियो के पास भी नहीं है। एएआई के अधिकारियो का मानना है कि डीजीसीए टीम जैसे ही आएगी और लाइसेंस देगी वैसे ही हवाई उड़ान चालू हो जाएगी। अब एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर कोई खास काम नहीं बचा है। सब काम पूरा हो चूका है। बस वह लोग डीजीसीए टीम का इंतज़ार कर रहे है।
रनवे पर एक और टर्नपैड बनेगा
बताया जा रहा है कि एएआई के पास दो काम रह गए है जिनमे एयरपोर्ट के बाहर कसाई खाना हटाना और रनवे पर टर्नपैड बनाना। हालांकि चास वाले छोर पर हवाई जहाज मोड़ने के लिए टर्नपैड है, एक और वैकल्पिक टर्नपैड दुंदीबाग की तरफ बनाने पर विचार हो रहा है। पर एएआई के अनुसार यह सब कोई बड़ा काम नहीं है। मीट दुकानों को हटाने के लिए जिला प्रसाशन और बोकारो स्टील प्लांट (BSL) रजामंद है उसे कभी भी हटा दिया जायेगा।
लोकसभा चुनाव के पहले बोकारो से हवाई उड़ान शुरू होने की संभावना प्रबल
ऐसी चर्चा है कि बोकारो एयरपोर्ट से हवाई उड़ान लोकसभा चुनाव के पहले शुरू हो जाएगी। केंद्र की भाजपा सरकार अपनी नाक बचाने के लिए लोकसभा चुनाव के पहले जरूर से बोकारो एयरपोर्ट से हवाई उड़ान शुरू कर देगी। अगर ऐसा नहीं हो सका तो खासकर बोकारो की जनता के सामने भाजपा की जमकर किरकिरी होगी और विपक्ष को भाजपा के खिलाफ स्थानीय स्तर पर एक मुद्दा मिल जायेगा। देवघर एयरपोर्ट के उद्धघाटन के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिराजे सिंधिया ने बोकारो एयरपोर्ट जल्द शुरू होने का एलान किया था।
बोकारो के भाजपा विधायक बिरंची नारायण भी पिछले पांच सालो से हवाई उड़ान शुरू कराने को लेकर जद्दोजहद किए हुए है। विपक्ष के अनुसार बोकारो एयरपोर्ट का पूरा क्रेडिट लेने के लिए बिरंची नारायण तत्पर है। कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे है। 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले से एयरपोर्ट से हवाई उड़ान चालू कराने को लेकर विधायक लगे हुए है।
AAI और BSL कर रहा डीजीसीए टीम का इंतज़ार
बता दें एएआई के वरीय अधिकारियो के अनुसार बीतें 8 सितम्बर को नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) की टीम, रांची एयरपोर्ट के डायरेक्टर अनिल कश्यप के साथ बोकारो हवाईअड्डे का दौरा किया था। टीम के अधिकारी सुरक्षा मानकों को बारीकी से देखकर वापस गए थे। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने ऑब्जरवेशन भेजा था जिसके तहत सुधार सम्बन्धी काम हुए है। अब एएआई और बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL), जिसके जमीन पर एयरपोर्ट है, डीजीसीए टीम के आने की उम्मीद लगाए बैठा है।