Hindi News

Bokaro: मतदान केंद्रों पर डीसी ने बीएलओ संग ली सेल्फी


Bokaro: शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपाय़ुक्त (डीईओ सह डीसी) कुलदीप चौधरी ने जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चास दीलीप प्रताप सिंह शेखावत आदि वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

उपाय़ुक्त ने राजकीयकृत मध्य विद्यालय एसबीएस चास स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) से एकीकृत मतदाता सूची उपलब्ध होने की जानकारी ली। कितने मतदाता मतदान केंद्र वार है संबंध में पूछा। बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 की शुरूआत हो गई है।

कार्यक्रम को सफल बनाने एवं मतदाता सूची को त्रुटिरहित तैयार करने में बीएलओ की अहम भूमिका है। बेहतर समन्वय के साथ सभी बीएलओ अपने दायित्वों का सही से निर्वाहन करें। मौके पर कई मतदाताओं से भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपाय़ुक्त ने बात की और उन्हें भी अपने बीएलओ का उत्साहवर्धन करने को कहा।

आगे, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपाय़ुक्त चास प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमलडीह मतदान केंद्र संख्या 533 एवं 534 पहुंचें। वहां भी उन्होंने बीएलओ एवं उपस्थित मतदाताओं से बात की। मतदान केंद्रवार मतदाताओं की संख्या की जानकारी ली। उन्होंने बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 12 बी स्थित मतदान केंद्र सामुदायिक भवन केंद्र का भी जायजा लिया। उपस्थित बीएलओ से जानकारी ली और जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

“हैश टैग अभियान” – “मुझे अपने बीएलओ पर गर्व है” में हुए शामिल

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के निर्देश पर शुक्रवार को एक घंटे विशेष “हैश टैग अभियान” – “मुझे अपने बीएलओ पर गर्व है” में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपाय़ुक्त श्री कुलदीप चौधरी शामिल हुए। डीईओ सह डीसी ने विभिन्न मतदान केंद्रों पर बीएलओ का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सेल्फी लेकर उनके महत्व को रेखांकित किया।

उधर,पूरे जिले में काफी संख्या में मतदाताओं ने “हैश टैग अभियान” – “मुझे अपने बीएलओ पर गर्व है” में शामिल हुएं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपाय़ुक्त के निर्देश पर जिले के वरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय अधिकारी, विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मी उक्त अभियान में शामिल हुएं।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!