Bokaro: DPS बोकारो के पूर्व छात्र ऋत्विक श्रीवास्तव ने UPSC की परीक्षा में 155 रैंक हासिल कर बोकारो का नाम रोशन किया है। ऋत्विक के पिता राजीव श्रीवास्तव बोकारो इस्पात संयंत्र (SAIL BSL) के HRCF विभाग में चीफ जनरल मैनेजर के पोस्ट पर कार्यरत है। बता दें, यह ऋत्विक का पहला प्रयास था जिसमे उन्होंने इतना अच्छा रैंक लाया है।
ऋत्विक ने UPSC की तैयारी पिछले डेढ़ साल के करोनाकाल में बोकारो अपने घर में रह कर की है। वह सेक्टर 4 B में रहते है। उन्होंने घर बैठे ऑनलाइन स्टडी मटेरियल मंगाया और पढ़ा है। ऋत्विक के UPSC में पास होने की खबर से पूरा परिवार और आस-पास रहने वाले लोग बेहद खुश है। उनके पिता ने बताया कि ऋत्विक ने DPS बोकारो से अपनी स्कूली शिक्षा ग्रहण करने के बाद IIT Kanpur से इंजीनियरिंग किया है।
इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह 2017 में नौकरी करने जापान चले गए। वहां से अचानक 2020 फरवरी में घर लौट आये और UPSC की तैयारी में जुट गए। ऋत्विक शुरू से ही तेजश्वी छात्र रहे है। उनके M TECH में छह पेपर पब्लिश हुए है। ऋत्विक की छोटी बहन DPS बोकारो की कक्षा 12 की छात्र है। उनकी माता सुनीता देवी गृहणी है।