Hindi News

Bokaro: धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती, बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलने का लिया संकल्प- Photo news


Report by S P Ranjan

Bokaro: डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती शुक्रवार को पूरे जिले में धूमधाम से मनाई गई। लोगो ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

सेल की चेयरमैन सोमा मंडल सहित बीएसएल (BSL) के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश ने बाबा साहेब के प्रतिमा में श्रद्धा सुमन अर्पित कर जयंती मनाई। डीसी, बोकारो, कुलदीप चौधरी और एसपी ने भी बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण-पुष्प अर्पित किया। शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए।

बोकारो में कुछ इस तरह मनी बोकारो में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती: 

बोकारो जिला प्रसाशनबाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती अवसर पर शुक्रवार को बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर- चार स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा, डीडीसी कीर्तीश्री जी.,अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा पुष्प अर्पित किया। मौके पर डीसी कुलदीप चौधरी ने आमजनों को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के दिखाएं मार्ग पर चलने एवं उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कहीं। साथ ही, संविधान में दिए गए अधिकारों एवं नियमों का अनुपालन करने को कहा।

सेल-बोकारो स्टील प्लांट (SAIL-BSL)-

सेल चेयरमैन सोमा मंडल और निदेशक प्रभारी बीएसएल अमरेंदु प्रकाश ने अधिकारियो के साथ बाबा साहेब के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलकर ही इस देश, समाज और प्लांट का विकास संभव है। हम सभी को बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है।

एससी-एसटी ओबीसी कोऑर्डिनेशन काउंसिल

ऑल इंडिया एससी एसटी एंड बैकवर्ड क्लासेस एम्प्लॉयज कोऑर्डिनेशन काउंसिल सेल-बोकारो स्टील प्लांट के तत्वाधान में काउंसिल कार्यालय क्वार्टर नंबर 487 सेक्टर 3 में भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 में जयंती बहुत धूमधाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में बोकारो जिला के उपायुक्त कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने बाबासाहेब के फोटो के सामने दीप प्रज्वलित कर पुष्प एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बी के चौधरी, क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री संग्राम सिंह, काउंसिल के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार पासवान, अध्यक्ष सरोज कुमार, महासचिव संजय कुमार एवं हजारों की संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में पहुंचकर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी।

सेल एससी – एसटी इम्प्लाईज फेडरेशन

भारत रत्न डॉo भीम राव अंबेडकर की 132 वी जयंती के अवसर पर आज सेल एससी – एसटी इम्प्लाईज फेडरेशन, बोकारो यूनिट ने अध्यक्ष शम्भु कुमार के नेतृत्व में सेक्टर – 4 स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर उनकी याद में अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया। बतौर मुख्य अतीथी बोकारो स्टील प्लांट के बी के तिवारी, अधिशासी निदेशक (संकार्य) मौजूद रहे। समारोह का आगाज बीजीएच के संयुक्त निदेशक डॉo आर के गौतम ने सुबह प्रभात फेरी को झण्डा दिखा कर शुरू किया जिसमे फेडरेशन के सदस्यो ने बोकारो शहर में स्थित बाबा साहब की प्रतिमाओ पर माल्यार्पण किया।

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा बोकारो महानगरझारखण्ड मुक्ति मोर्चा बोकारो महानगर समिति द्वारा मनाई गई बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी की 132वीं जयंती। सेक्टर-4 स्थित अम्बेडकर चौक पर बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर वक्ताओं ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के आदर्शों एवं विचारधाराओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि बाबा साहब द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चल चल कर भारत को एक सशक्त एवं सुदृढ़ राष्ट्र बनावें।

बोकारो जिला कांग्रेस कमेटीबोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष मंजूर अंसारी के आवासीय कार्यालय सेक्टर 4 में भारत के संविधान निर्माता शिल्पी कार डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सभी कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके बताए हुए रास्तों पर चलकर संविधान की रक्षा के लिए संकल्प एवं शपथ लिए। वक्ताओं ने कहा कि शोषित को सामाजिक समानता के अधिकार दिलाने के लिए बाबा साहब ने काफी संघर्ष किए। देश को सशक्त संविधान देकर भारत को विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश में शुमार कर लिए।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीभारत रत्न डाक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म जयंती के अवसर पर बोकारो जिला कार्यालय सेक्टर 4 में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर भव्यतापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एवं बोकारो विधानसभा प्रत्याशी धर्मवीर सिंह ने कहा कि भारत रत्न डाक्टर भीमराव अम्बेडकर महान राष्ट्र भक्त योद्धा राजनेता थे और अखंड भारत के प्रबल समर्थक थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!